जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में 30 नवंबर से पंचायतवार रबी किसान चौपाल 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम जिले के सभी 7 प्रखंडों के 88 ग्राम पंचायतों में होगा. हालांकि, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र को छोड़कर गांव में आयोजित होगा, जिसमें किसानों को कृषि विभाग की तमाम योजनाएं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही आधुनिक तकनीक से फसलों के उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को बताया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन आत्मा जहानाबाद के द्वारा किया जायेगा.
किसान चौपाल आयोजित करने की जिम्मेदारी संबंधित पंचायतों के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार और प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी गई है. जिला स्तरीय कृषि प्रसार पदाधिकारियों, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों आदि के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम का नियमित अनुश्रवण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में किसानों को पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता आदि के द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी.
चौपाल में इन बातों की दी जाएगी जानकारी
इतना ही नहीं, चौपाल में किसानों को मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करने की जानकारी विशेषज्ञों के माध्यम से दी जाएगी. वहीं, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, फसल विविधीकरण, जलवायु अनुकूल कृषि समेत अन्य कई जानकारियां भी दी जाएगी. कृषि में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा. पंचायतवार रबी किसान चौपाल के आयोजन स्थल के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए किसान अपने पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और संबंधित प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
किसानों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
आत्मा जहानाबाद के द्वारा पंचायतवार रबी किसान चौपाल के आयोजन स्थल के संबंध में सभी सात प्रखंड मुख्यालयों में फ्लेक्स बैनर लगाया गया है. प्रचार-प्रसार के लिए सभी क्षेत्रीय कृषि कर्मियों को निर्देशित भी किया गया है. इस कार्यक्रम में किसानों को कृषि उपयोगी प्रसार तकनीकी पुस्तिकाओं का भी वितरण किया जाएगा. फीडबैक फॉर्म के माध्यम से किसानों से आवश्यक सुझाव प्राप्त किये जाएंगे. इस बाबत कार्यक्रम में किसानों से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है.
Tags: Agriculture, Bihar News, Jehanabad news, Kisan, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 21:10 IST