आरा का सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय टीम में कर रहा धमाल,बड़ा भाई बना हनुमान
गौरव सिंह/भोजपुर: जिले के करनौल चांदी गांव के रहने वाले होशियार सिंह ने चीन के जिंगसन सिटी में आयोजित चौथी वर्ल्ड जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर अपने क्षेत्र और देश का गौरव बढ़ाया. मध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय करना होशियार के लिए आसान नहीं था.
परिवार और संघर्ष की कहानी
होशियार सिंह मूल रूप से भोजपुर के करनौल चांदी गांव के निवासी हैं और फिलहाल आरा में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके पिता विजेंद्र कुमार सिंह हैं. शुरुआती दिनों में, टेनिस खेलने की इजाजत परिवार से नहीं मिलती थी. लेकिन बड़े भाई आतिश कुमार सागर के सहयोग और प्रोत्साहन ने उनके करियर की दिशा बदल दी.
होशियार ने बताया, शुरुआत में परिवार से छुपकर ग्राउंड जाता था. बड़े भाई ने आरा क्लब में मेरा नाम लिखवाया. हालांकि, आर्थिक कठिनाइयों के कारण अभ्यास में बाधा आती थी. लेकिन भाई और कौशिक दुलार स्पोर्ट्स ने मदद की. उनकी बदौलत मैं आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर पाया हूं.
अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन
चीन में आयोजित फोर्थ वर्ल्ड जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में होशियार ने मलेशिया, कंबोडिया और जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, कोरिया से हार के कारण उनका सफर यहीं समाप्त हो गया.
खेल के प्रति जुनून और कठिनाइयां
होशियार ने बताया कि उनके सफर में कई मुश्किलें आईं. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए न केवल मेहनत बल्कि आर्थिक सहयोग और स्पॉन्सरशिप की भी आवश्यकता होती है. कौशिक दुलार स्पोर्ट्स ने इस जिम्मेदारी को निभाया और मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया.
भविष्य की योजना: गोल्ड मेडल लाने का सपना
होशियार ने कहा, भारतीय टीम में चयन होना गर्व की बात है, लेकिन मेरा सपना अभी अधूरा है. मैं भारत के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहता हूं और आरा, बिहार और अपने परिवार का नाम और ऊंचा करना चाहता हूं.
भाई और मेंटर्स का योगदान
होशियार के बड़े भाई आतिश कुमार सागर ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया, छोटे भाई का सपना था कि वह सॉफ्ट टेनिस खेले. मैंने बस उसे थोड़ी मदद की, लेकिन असली मेहनत होशियार की थी. कई बार आर्थिक कठिनाइयों ने मुश्किलें खड़ी कीं, लेकिन लोगों की मदद और होशियार के दृढ़ निश्चय से ये बाधाएं पार हो गईं.
प्रेरणा बने होशियार सिंह
आरा जैसे छोटे शहर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले होशियार सिंह कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. उनकी सफलता यह संदेश देती है कि अगर मेहनत और समर्पण हो, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 18:59 IST