बाड़मेर:- पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने बैंक कर्ज से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दरअसल 45 वर्षीय जालाराम शिवकर गांव के नैनवा गांव के निवासी थे, पानी की किल्लत को लेकर जालाराम एक दिन पहले ही ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे. दोपहर बाद वह प्रदर्शन से अचानक गायब हो गए और रात में घर नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें ढूंढने में लगे हुए थे. करीब सुबह 11 बजे सूचना मिली कि पुलिस को कोई लावारिस बॉडी मिली है. परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे, तो बॉडी की शिनाख्त जालाराम के रूप में हुई है.
मानसिक रूप से प्रताड़ित
मृतक के भाई भैराराम ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि जालाराम ने बैंक और अन्य समूहों से कर्ज ले रखा था. मजदूरी का काम करने के चलते एक परिवार के खर्चे की जिम्मेदारी और एक कर्ज की परेशानी से जालाराम मानसिक तौर पर प्रताड़ित थे. इसी से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया और परिवार को किसी प्रकार का किसी पर संदेह नहीं है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें:- तिरुपति लड्डू विवाद के बीच इस गौधाम ने रख दिया प्रस्ताव, मंदिर प्रबंधन को लेकर मांगी अनुमति, भेजा पत्र
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
रीको थानाधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक, उत्तरलाई रोड़ पर रेलवे ट्रैक के पास जालाराम का शव मिला है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक जालाराम के 2 बेटे और 4 बेटियां हैं. सबसे बड़ा बेटा लोकेश (16), 15 साल की बेटी शांति, 12 वर्षीय हरखू , 10 वर्षीय हुरमी, 8 वर्षीय किरण और 6 वर्षीय प्रवीण के सिर से पिता का साया उठ गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 16:48 IST