मोटे तलवे वाले जूतों, जेब वाले कपड़ों पर लगा बैन, कैट से पहले देखें ड्रेस कोड

2 hours ago 1

नई दिल्ली (CAT 2024 Dress Code). देशभर के 3 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स आज, 24 नवंबर 2024 (रविवार) को कैट परीक्षा देंगे. इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट की जिम्मेदारी आईआईएम कोलकाता को दी गई है. कैट 2024 परीक्षा के लिए देशभर के 170 शहरों में 300 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. कैट 2024 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कैट 2024 परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

कैट 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आना अनिवार्य है. इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन जरूरी गाइडलाइंस और ड्रेस कोड का भी पालन करना होगा. कैट 2024 एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र जाने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी के साथ आईआईएम कैट 2024 ड्रेस कोड व अन्य गाइडलाइंस नहीं मानने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी (CAT 2024 Guidelines).

CAT 2024 Exam Date and Timing: कैट परीक्षा कितने बजे होगी?
आईआईएम कोलकाता (IIM Calcutta) आज 24 नवंबर (रविवार) को तीन पालियों में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 आयोजित करेगा. कैट 2024 एडमिट कार्ड पर आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम का समय चेक कर सकते हैं. कैट 2024 की पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी. कैट 2024 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कैट 2024 परीक्षा का फाइनल रिवीजन कैसे करें?

CAT 2024 Exam Pattern: कैट 2024 परीक्षा पैटर्न
कैट परीक्षा से पहले उसका पेपर पैटर्न समझना जरूरी है (CAT Paper Pattern). कैट 2024 परीक्षा में कुल 3 खंड होते हैं- मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (VARC), डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क (DILR) और मात्रात्मक योग्यता (QA). CAT 2024 पेपर में कुल 66 प्रश्न पूछे जाएंगे. कैट 2024 मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे. वहीं, हर गलत जवाब के बदले में 1 अंक काटा जाएगा. डिस्क्रिप्टिव जवाब गलत देने पर निगेटिव मार्केिंग नहीं की जाएगी.

CAT 2024 Guidelines: कैट 2024 गाइडलाइंस
कैट 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को नीचे लिखे दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा (CAT Exam Guidelines)-

1- रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. कैट 2024 एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग टाइम और लोकेशन की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

2- CAT 2024 एडमिट कार्ड के साथ 1 वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) लेकर जाएं. दोनों में डिटेल्स एक होनी चाहिए.

3- CAT 2024 एडमिट कार्ड पर दिए गए परीक्षा निर्देश ध्यान से पढ़ लें. इन्हें न मानने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र से बाहर किया जा सकता है.

4- परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें. उसमें दिए गए सभी प्रश्नों को हल करने के बजाय सटीकता पर फोकस करें. टाइम का ट्रैक रखने के लिए ऑन-स्क्रीन टाइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- एक गलती और होंगे फेल, IIM में चाहिए एडमिशन तो नोट करें CAT गाइडलाइन

CAT Dress Code for Male Candidates: पुरुषों के लिए ड्रेस कोड
आईआईएम कोलकाता ने कैट 2024 गाइडलाइंस के साथ ही अभ्यर्थियों का ड्रेस कोड भी जारी किया है (CAT Dress Code Guidelines). कैट ड्रेस कोड के मुताबिक, पुरुष अभ्यर्थियों को मोटे तलवों वाले जूते पहनने की मनाही है. कैट परीक्षा हॉल में बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं. साथ ही कैंडिडेट्स को जेब वाले कपड़े पहनने की अनुमति भी नहीं है. कैट अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की बिना जेब वाली शर्ट, टी शर्ट, ट्राउजर या अन्य आउटफिट पहन सकते हैं.

CAT Dress Code for Female Candidates: महिलाओं के लिए ड्रेस कोड
कैट की महिला उम्मीदवारों को अपने साथ कोई भी आभूषण या धातु लेकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को झुमके, नाक की पिन, हार, पायल, चूड़ियां और किसी भी धातु के आभूषण पहनने की मनाही है. शरीर पर मेहंदी, टैटू और अप्राकृतिक निशान होने पर अयोग्यता की आशंका हो सकती है. महिला अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भारी मेकअप न करें और बिना किसी आभूषण के साधारण हेयर स्टाइल रखें. साथ ही कपड़े भी सिंपल ही पहनें.

यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 120 मिनट.. आसान नहीं है कैट, IIM में एडमिशन के लिए जानिए Tips

Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 06:01 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article