Maharashtra Chunav Result Live Updates: महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बाद प्रदेश में नई सरकार को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. महायुति गठबंधन की बंपर जीत के बाद अब देवेंद्र फडणवीस का महाराष्ट्र का अगला सीएम बनना लगभग तय है. हालांकि अभी तक ना तो बीजेपी और ना ही उनके सहयोगी दल शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित गुट की तरफ से सीएम पद को लेकर पत्ते खोले गए हैं. मीडिया के सामने सभी फिलहाल यह कह रहे हैं कि गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद ही इसे लेकर फाइनल निर्णय लिया जाएगा. देवेंद्र फडणवीस की तरफ से शनिवार को कहा गया कि दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व सीएम पद को लेकर फाइनल डिसीजन लेगा.
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में बीजेपी को सबसे ज्यादा 132 सीटें मिलीं. वो प्रदेश में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आए हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर 57 विधायकों के साथ शिवसेना शिंदे गुट है. वहीं, अजित पवार की एनसीपी 41 सीटें अपने नाम करने में सफल रही. उधर, महाविकास अघाड़ी गठबंधन की बात की जाए तो यहां शिवसेना उद्धव गुट 20 विधायकों के साथ सबसे बड़ा दल बनकर सामने आया. कांग्रेस के 16 और एनीसीपी के 10 कैंडिडेट विधानसभा चुनाव जीते हैं. समाजवादी पार्टी को भी महाराष्ट्र में दो सीटें मिली हैं. पूरे एमवीए गठबंधन को महाराष्ट्र में महज 46 सीटें मिली.