जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से कीमती धातुओं के दाम में बढ़ोतरी जारी है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 24 नवंबर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.
सोना और चांदी 700 रुपए महंगा
जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भावों में बढ़ोतरी हुई है. आज शुद्ध सोने के भावों में 700 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, अब इसका भाव 70,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 300 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अब इसका भाव 75,100 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा चांदी के भाव में भी 700 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अब इसका भाव 93,500 रुपए प्रति किलो हो गया है.
महंगे होंगे सोना चांदी के गहने
ज्वेलर पूरणमल सोनी ने बताया कि वेडिंग सीजन करीब आ गया है. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. सोनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ रेट पर पहुंचने की वजह से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी भी नजर आ रही है. ज्यादातर ग्राहक सोना खरीदने की जगह मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचने पहुंच रहे हैं. ऐसे में जब तक सोने के भाव स्थिर नहीं होंगे. बाजार में भी अस्थिरता का माहौल बना रहेगा, लेकिन अब त्योहारों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.
सोना चांदी में तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डालर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. फेस्टिवल और शादियों के सीजन का असर सबसे मुख्य कारण है जो कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.
Tags: Gold jewelery merchant, Gold terms chart, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 10:50 IST