मेहसाणा: किसानों के बीच अब ड्रैगन फ्रूट की खेती का क्रेज बढ़ता जा रहा है. किसान इसे खुदरा बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इस वजह से ज्यादा से ज्यादा किसान इस खेती को अपना रहे हैं. गुजरात में भी इसके खेती की जारी है. बता दें कि बागवानी विभाग (Horticulture Department) की ओर से ड्रैगन फ्रूट लगाने पर प्रति हेक्टेयर सहायता दी जा रही है. गांधीनगर जिले के मांसा तालुका के लोद्रा गांव के किसान कांतिभाई पटेल ने ढाई बीघा जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की है और पहले साल में ही ₹50,000 से ज्यादा कमाई की है
गांधीनगर जिले में भी बढ़ रही है ड्रैगन फ्रूट की खेती
बता दें कि मेहसाणा जिले के बाद अब गांधीनगर जिले में भी ड्रैगन फ्रूट की खेती तेजी से बढ़ रही है. मांसा तालुका के लोद्रा गांव के किसान कांतिभाई पटेल और उनके बेटे उमंगभाई पटेल ने ड्रैगन फ्रूट की खेती कर पहले साल में ₹50,000 से ज्यादा का मुनाफा कमाया.
कांतिभाई पटेल (53) ने कॉलेज तक पढ़ाई की है और सालों से खेती कर रहे हैं, जबकि उनके बेटे उमंगभाई (23), जो एमबीए कर चुके हैं, अब अपने पिता के साथ खेती में जुड़ गए हैं.
नौकरी नहीं मिल रही? तो शुरू करें ना प्याज की खेती और इस किसान की तरह कमाएं 8 लाख
ड्रैगन फ्रूट की खेती से कैसे हुआ मुनाफा?
लोकल 18 से बात करते हुए किसान उमंगभाई ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने ढाई बीघा जमीन पर ड्रैगन फ्रूट लगाया था. इस पर बागवानी विभाग से ₹82,000 की सब्सिडी मिली. पहले साल में ही ₹50,000 से ज्यादा का उत्पादन हुआ. यह उत्पादन समय के साथ बढ़ता है. अगले साल हमें ₹1 लाख से ज्यादा का उत्पादन होने की उम्मीद है. बता दें कि ड्रैगन फ्रूट की खासियत यह है कि जैसे ही उत्पादन शुरू होता है, इसे खुदरा बाजार में आसानी से बेच दिया जाता है. एक ड्रैगन फ्रूट का दाम ₹50 से ₹100 के बीच होता है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 13:20 IST