कांगड़ा: देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार से कराह रही है. अब इसका असर हिमाचल प्रदेश में भी दिखने लगा है. दरअसल, दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण के बीच लगाई गई पाबंदियों का असर हिमाचल में भी दिख रहा है. दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते बीएस-6, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है. ऐसे में HRTC की बसों और टैक्सी कारोबार पर भी इसका असर पड़ा है. हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला मंडल के अंतर्गत ही दो रूट सस्पेंड किए गए हैं, जबकि कुछ को क्लब और कुछ पर बीएस-6 बसों को चलाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है. ऐसे में वहां कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. इसी के चलते निगम के धर्मशाला मंडल के अंतर्गत दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में भी निगम प्रबंधन ने बीएस-6 बसों को चलाने की व्यवस्था की है. इसके तहत पालमपुर डिपो से सुबह सात और शाम 6:40 पर चलने वाली रूट बस को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा, जोगिंदर नगर-दिल्ली रूट पर दोपहर बाद चार बजे चलने वाली डीलक्स की जगह बीएस-6 साधारण बस को चलाया जा रहा है.
बसों का बदला समय
इसी तरह धर्मशाला-दिल्ली शाम सात बजे वाले रूट पर डीलक्स की बजाय साधारण बीएस-6 बस को चलाया जा रहा है. धर्मशाला-दिल्ली वोल्वो शाम 6:30 और रात 8:30 बजे चलती थी, उनमें से एक बस को रात आठ बजे, जबकि एक बस को बीड़-दिल्ली रूट पर दोपहर बाद 3:45 बजे चलाया जा रहा है.
डीडीएम ने बताया…
डीडीएम पंकज चढ्ढा ने बताया कि धर्मशाला-दिल्ली शाम छह बजे चलने वाली डीलक्स बस को अब 6:40 पर चलने वाली एसी डीलक्स बस में क्लब किया गया है. धर्मशाला डिवीजन में बीएस-6 बसों की व्यवस्था है और उन्हें दिल्ली रूट पर भेजा जा रहा है. पालमपुर डिपो के दो रूट सस्पेंड किए गए हैं, जबकि रूटीन में चल रहे रूटों पर बीएस-6 बसों से बदला गया है. कुछ रूट को क्लब कर चलाया जा रहा है.