अररिया जिले के ये किसान मूली की खेती से हुए मालामाल
दिलखुश कुमार झा/अररिया: जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के किसान निक्कू कुमार ने अपनी परंपरागत खेती में बदलाव कर मूली की खेती शुरू की और इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ठंड के मौसम में सफेद मूली उगाकर वह हर सीजन में 60-70 हज़ार रुपए तक की कमाई कर लेते हैं.
40-50 दिनों में तैयार होती है फसल
निक्कू ने बताया कि मूली की फसल 40-50 दिनों में तैयार हो जाती है, जिससे जल्दी और बेहतर मुनाफा मिलता है. वर्तमान में मूली की कीमत स्थानीय बाजारों में 30-40 रुपए प्रति किलो है. इसके अलावा, मूली के पत्तों की भी अलग से बिक्री होती है, जिससे अतिरिक्त कमाई हो जाती है.
15 कट्ठा जमीन पर होती है सफेद मूली की खेती
निक्कू कुमार ने 15 कट्ठा जमीन में मूली की खेती की है. उन्होंने बताया कि मूली की खेती में कम लागत और मेहनत के बावजूद अच्छा मुनाफा होता है. हर सीजन में उनकी जमीन से लगभग 60-70 हज़ार रुपए तक की आमदनी हो जाती है.
मूली और पत्तों की बिक्री से दोहरा फायदा
निक्कू बताते हैं कि मूली की फसल में दोहरा लाभ है. एक तरफ मूली की जड़ें अच्छी कीमत पर बिकती हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके पत्तों की भी बाजार में अच्छी मांग है. पत्तों को स्थानीय बाजारों में साग के रूप में बेचा जाता है, जिससे अलग से कमाई होती है.
स्थानीय बाजारों में बढ़ रही मांग
निक्कू ने बताया कि वह अपनी मूली को स्थानीय बाजारों में 22-25 रुपए प्रति किलो के भाव पर बेच रहे हैं. ठंड के मौसम में मूली की बढ़ती मांग ने उनकी फसल को और भी लाभकारी बना दिया है.
किसानों के लिए प्रेरणा
निक्कू कुमार की यह पहल बताती है कि सही फसल और मौसम के चयन से किसान कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. मूली की खेती अररिया जिले के अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा बन रही है.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 17:51 IST