Ayushman Golden Card: अब घर पर बनेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड, आशा दीदियों को मिला काम का जिम्मा, 10 दिसंबर तक सीतामढ़ी में चलेगा अभियान
/
/
/
Ayushman Golden Card: अब घर पर बनेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड, आशा दीदियों को मिला काम का जिम्मा, 10 दिसंबर तक सीतामढ़ी में चलेगा अभियान
सीतामढ़ी. जिले में अब आशा कर्मियों के द्वारा घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. बता दें कि आयुष्मान ई-गोल्डन कार्ड बनाने के लिए फिर विशेष अभियान शुरू किया गया है. यह 10 दिसंबर तक चलेगा. इस बार आशा कार्यकर्ता भी चयनित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगी. इसके लिए उन्हें विभाग द्वारा अधिकृत कर यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके बाद वे लाभुकों के घर-घर जाकर ही स्वास्थ्य कार्ड बनाएंगी.
बनाया जाएगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड
10 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सहज वसुधा केंद्र (सीएससी) सहित अन्य जगहों पर आयुष्मान स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक साहिब सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत छूट हुए लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को अधिकृत किया गया है. इसके अलावा विकास मित्र के माध्यम से भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया जाएगा. आशा कार्यकर्ता को अधिकृत किए जाने से कार्ड बनाने के कार्य में तेजी आएगी. आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के चयनित लाभुकों का प्राथमिकता के आधार पर कार्ड बनाएगी.
कार्ड बनाने के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था
जिले में 10 दिसंबर तक कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का कार्ड बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके जिला समन्वयक ने बताया कि इस योजना में अब 70 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को शामिल कर लिया गया है. 70 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का कार्ड बनाना है इसके लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. यह काउंटर पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय, कलेक्ट्रेट सहित अन्य जगहों पर बनेगा.
पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा
जिले में शेष बचे तीन लाख 61 हजार चयनित लाभुकों का कार्ड बनाया जाना है. जिले में इस योजना के तहत कुल 6 लाख 36 हजार चयनित गरीबों का कार्ड बनाया जाना है. इसमें से दो लाख 75 हजार गरीबों का कार्ड बन चुका है. शेष बचे 3 लाख 61 हजार का कार्ड बनाया जाना है. इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर के सभी वर्ग के लोगों का कार्ड बनेगा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चयनित गरीबों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है. इस योजना के तहत चयनित सरकारी एवं निजी अस्पतालों में गरीबों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है.
Tags: Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 20:28 IST