गोड्डा में ठंड अपना पैर पसार रहा है. यहां लोग दुकानों में ठंडे कपड़े खरीदने के लिए पहुंच रहे है. ऐसे में अगर आपको सस्ती और किफायती कीमत में ठंड के लिए गर्म कपड़े लेने हो तो आप गोड्डा के ललमटिया स्थित डुमरिया हाट में आ सकते है.
यहां आपको मात्र 50 रुपए की शुरुआती कीमत में टोपी मिल जाएगा. जो आपको ठंड के दिनों में शीतलहरी हवा से बचाएगा. इस हाट बाजार की सबसे खास बात यह है कि यहां हर उम्र के महिला और पुरुषों का लेटेस्ट डिजाइन का मफलर, टोपी, के साथ ठंड में कानों को ढकने के लिए कई डिजाइन का आइटम उपलब्ध है.
यहां मात्र 50 रुपए में मिल रहा है टोपी
टोपी स्टाल के संचालक मो अली ने कहा कि वह गोड्डा से इस बाज़ार में टोपी बेचने के लिए आया हुआ है. यहां इस हाट में आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब तबके के लोग अधिक पहुंचते है. इसीलिए यह बाजार जिले का सबसे सस्ता बाजार है. यहां इस ठंड के लिए मात्र 50 रुपए की शुरुआती कीमत में नई और लेटेस्ट डिजाइन का कई टोपी और मफलर लाया गया है. वहीं मात्र 20 रूपए जोड़ा का अच्छे क्वालिटी का मोजा भी लाया गया है. यहां 3 महीने के शिशु से लेकर हर उम्र के व्यक्ति का गर्म कपड़ा उपलब्ध है.
यहां कपड़ा मिलता है सस्ती कीमत
टोपी खरीदने आए सोनी देवी ने बताया कि यहां काफी सस्ता टोपी दिया जा रहा है. जिस टोपी की कीमत बाजार में 300 रुपए होती है. यहां मात्र 80 रुपए में मिल रहा है. वहीं ऑनलाइन भी ये टोपी कम से कम 200 से 250 रुपए तक मिलेगा. यहां सबसे सस्ती कीमत में कपड़ा मिल रहा है.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 20:20 IST