मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. महायुति ने प्रचंड जीत हासिल कर ली. अब सरकार गठन कवायद हो रही है. इस बीच लोग उस शख्स के बारे में जानना चाहते हैं, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर कैंडिडेट है. जी हां, भाजपा कैंडिडेट पराग शाह इस बार महाराष्ट्र चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वह मुंबई के घाटकोपर ईस्ट सीट से चुनावी मैदान में थे. बीजेपी के पराग शाह ने घाटकोपर पूर्व विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. एक तरह से कहा जाए तो उन्होंने अपना कब्जा बरकरार रखा है.
दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव में इस बार भाजपा के सबसे अमीर कैंडिडेट पराग शाह ने अपने प्रतिद्वंद्वी शरद पवार गुट वाली एनसीपी उम्मीदवार को 34,999 वोटों से हराया है. महाराष्ट्र चुनावों में सबसे अमीर कैंडिडेट पराग शाह को 85,388 वोट मिले. वहीं शरद पवार की पार्टी की राखी जाधव को 50,389 वोट मिले. पराग शाह की यह लगातार दूसरी जीत है. पिछली बार भी उन्होंने इसी घाटकोपर पूर्व सीट से जीत का परचम लहराया था.
कितनी संपत्ति के मालिक
चुनाव आयोग के सामने पेश हलफनामे के मुताबिक, बीजेपी के पराग शाह इस साल के चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार रहे. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, भाजपा विधायक पराग शाह ने 3,383 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इसके अलावा, उन्होंने 67.53 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का भी जिक्र किया है. पिछले 5 साल में पराग शाह की संपत्ति में 575 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 550.62 करोड़ रुपये बताई थी.
कौन हैं पराग शाह
भाजपा के घाटकोपर पूर्व से विधायक पराग शाह रियल एस्टेट कारोबारी हैं. वह MICI ग्रुप के चेयरमैन हैं. वह 25 साल से इस ग्रुप को चला रहे हैं. हाल ही में वे अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में आए थे. पराग शाह की उम्र अभी 55 साल है. पराग शाह साल 2017 में बीजेपी के टिकट पर घाटकोपर पूर्व से नगरसेवक चुने गए थे. साल 2019 में उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और 53 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी.
Tags: BJP, Maharashtra Elections, Maharashtra News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 13:38 IST