हजारीबाग. हजारीबाग जिले में ठंड ने दस्तक दे दिया है. लोगों को सुबह और शाम कड़कड़ाने वाली ठंड का अहसास होने लगा है. लोग अब अपने अलमारी से ठंड के कपड़े बाहर निकलने लगे हैं. वहीं हजारीबाग का बाजार ठंड के कपड़ों से सज धज के तैयार है. वही नवंबर के महीने में शादी का सीजन होने के कारण से लोग अधिक ठंड के कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं. ठंड के मौसम में महिलाओं को स्टॉल और शॉल काफी भांता है. खासकर शादी पार्टी आदि फंक्शन पर इसकी महत्वता और भी बढ़ जाती है.
हजारीबाग के केशव हाल में लगे हुए कश्मीरी वूलन मेला में इस बार स्टॉल और शॉल को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यहां पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. कश्मीरी वूलन मेला में स्टॉल और शॉल चार दुकान सजाए गए हैं जहां पर कई डिजाइन के और लेटेस्ट फैशन के स्टॉल और शॉल उपलब्ध है.
स्टॉल नंबर 5 के संचालक राम प्रकाश मेहता बताते हैं कि यह पहला साल है कि वह हजारीबाग में आकर ठंड के कपड़े बेच रहे हैं यहां के लोगों के द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है अभी उनके स्टाल में पश्मीना, लुधियाना, कश्मीरी, लद्दाख, तिब्बत आदि जगहों के डिजाइन के स्टॉल और शॉल उपलब्ध है. इस सब कपड़ों को देश के भिन्न भिन्न हिस्सों से मंगवाया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि यहां पर शॉल की शुरुआत 400 रुपए हो जाती है. वहीं पश्मीना शॉल 500 रुपए हो जाता है. वहीं स्टॉल की शुरुआत 300 रुपए से हो जाता है. पूरे दुकान में 4000 से अधिक यूनिक डिजाइन के स्टॉल और शॉल उपलब्ध है. इसमें सभी रंगों और फैब्रिक के ऊनी कपड़े है. साथ ही यह 10 डिग्री तक के ठंड के लिए कारगर है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 13:20 IST