मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने हाल में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड बनाम भोजपुरी फिल्मों पर बात की. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता वाले मुद्दे को लेकर बॉलीवुड पर भी निशाना साधा. निरहुआ ने बॉलीवुड पर भोजपुरी फिल्मों को ‘अश्लील’ बताकर उनका अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के लोगों ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम किया है, जबकि उनकी फिल्मों और गानों में कूट-कूट कर अश्लीलता भरी हुई है.
दिनेश लाल यादव ने इंडिया टीवी को दिए बयान में कहा, “भोजपुरी फिल्मों को बदनाम करने की यह एक बड़ी साजिश है. हम अपनी फिल्में लगभग 1 करोड़ रुपये में बनाते हैं, जबकि उनकी फिल्में 10 करोड़, 20 करोड़, 50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपये तक के बजट में बनती हैं.जब वे हमारे सिनेमा हॉल में अपनी फिल्में दिखाने की कोशिश करते हैं, तो मालिक कहते हैं, निरहुआ की फिल्म दिखाई जा रही है, हम आपकी नहीं दिखाएंगे.”
दिनेश लाल यादव ने आगे कहा, “इंडस्ट्री के लोग सोचने लगते हैं कि इन मालिकों की हिम्मत कैसे हुई कि वे बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्में नहीं दिखाते. फिर वे भोजपुरी फिल्मों को ‘नीचा’ दिखाने के तरीके खोजते हैं. हर इंटरव्यू में, हर मंच पर, भोजपुरी फिल्मों को अश्लील और अश्लील बताया जाता है. अरे भई देश को फैसला करने दीजिए.”
निरहुआ ने कहा कि अगर भोजपुरी गानों के बोल भड़काऊ होते हैं, तो हिंदी गाने भी इससे अलग नहीं हैं. उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के सींस अक्सर सच्चाई को बयां करते हैं. उन्होंने शो में बॉलीवुड और भोजपुरी गाने गा गाकर तुलना की. उन्होंने कहा कि जैसे एक पत्नी अपने पति से चोलियां का हुक लगाने में मदद मांगती है तो गाना है लगाई देता चोलियां के ‘हुक राजा जी’. वह किसी और से थोड़े न कहेगी. वहीं, हिंदी फिल्मों में ‘चोली के पीछे क्या है’ जैसे गाने हैं. वह कहते हैं, “हम तो चोली में हुक की बात कर रहे हैं. आप चोली के नीचे क्या है वो बताइए न?”
निरहुआ ने आगे कहा, “पवन सिंह जी ने एक बार कहा था, मैंने देवी-देवताओं के लिए 500 से ज़्यादा भजन गाए हैं; लोग उन्हें क्यों नहीं देखते? वे ‘लॉलीपॉप’ गाना क्यों देखते हैं? हम दुनिया भर में जहां भी जाते हैं, वे इसी तरह के गाने बजाते हैं. इसलिए, यह दर्शकों को तय करना है कि वे क्या देखना पसंद करेंगे.”
Tags: Bhojpuri Cinema, Dinesh Lal Yadav
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 13:28 IST