मौजा विक्रेता कि तस्वीर
Bokaro News: बोकारो में अब आपको मात्र 20 रुपए में बेहतरीन मोजे का खास कलेक्शन मिलेगा. अगर आप सस्ते और स्टाइलिश मोजे खरी ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 24, 2024, 13:14 IST
बोकारो. सर्दियों हो या गर्मी बच्चा हो या बुजुर्ग सभी के लिए मोजे सभी के जरूरी चीज है. ऐसे में बोकारो के सेक्टर 4 हर्षवर्धन प्लाजा के सामने स्थित मनीष जी की दुकान खास किफायती दामों में आरामदायक और आकर्षक डिजाइन की मौजा के लिए जाने जाते हैं, जहां वह बीते 10 साल से मोजा और विभिन्न आइटम की बिक्री कर रहे हैं.
मोजा विक्रेता मनीष ने लोकल 18 को बताया कि उनके यहां किफायती दामों में बच्चे महिलाएं और बुजुर्गों के लिए बेहतरीन क्वालिटी के मोजा की बिक्री कि जा रही है. जिसे ग्राहक अपनी पसंद अनुसार खरीदारी कर सकते हैं.
उनके पास 1 साल से लेकर 10 साल तक के बच्चों का बेहतरीन कलर और प्रिंट के साथ मोजे उपलब्ध है जिसकी शुरुआती कीमत 20 रूपए है .वहीं खास टेडी प्रिंट वाले ऊनी मोजा की कीमत 40 रूपए से शुरू है .वहीं महिलाओं के लिए उनके पास एक से बढ़कर एक वैरायटी है. जिसमें पहला है एड़ी वाले मोजा जिसकी कीमत 50 रूपए से शुरू है यह यह साधारण और आरामदायक मोजा होता है
वहीं सर्दियों के लिए स्पेशल उनके स्नो मजा है, जो बहुत ही आरामदायक होता और यह नरम और सॉफ्ट होता जो आपके पैरों की ठंड से बचाव करता है. इसकी कीमत 60 रूपए से शुरू होती है वहीं खासतौर पर सैंडल और चप्पल पहनने वाली महिलाओं के लिए अंगूठा वाला मौजा 50 रूपए में उपलब्ध है जो पैरों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक भी है
वहीं पुरुषों के लिए उनके यहां कैजुअल मोजे 45 से शुरू होते हैं, जो ऑफिस और मीटिंग्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इसके अलावा स्पोर्ट्स मोजे और लोफर मोजे भी 45 रूपए से शुरू है.और बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म के लिए भी उनके पास सफेद , ब्लैक रेड ब्लू इत्यादि मोजे 50 रूपए से शुरू है.विक्रेता मनीष ने बताया कि फिलहाल उनके यहां सबसे अधिक डिमांड छोटे बच्चों के मोजे की आ रही और उनकी पर रोजाना 50 से 60 मोजा कि बिक्री हो जाती है और उनकी दुकान सुबह 10:00 से लेकर रात 8 बजे तक खुली रहती है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 13:14 IST