10 घंटे, 10 भाषाएं, एकदम फ्री है गूगल का AI कोर्स, नहीं देना होगा 1 भी रुपया

2 hours ago 1

नई दिल्ली (Google Free Courses, Google AI Essentials). गूगल ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म कोर्सेरा के साथ मिलकर कई तरह के फ्री कोर्स शुरू किए हैं. इनकी पढ़ाई करने के लिए फीस के तौर पर 1 रुपया भी जमा नहीं करना होता है. गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स भी इसी लिस्ट में शामिल है. यह काफी ट्रेंडिंग कोर्स है. गूगल की वेबसाइट पर नजर डालें तो अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स के लिए एनरोल कर चुके हैं.

गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स कोर्सेरा की ऑफिशियल वेबसाइट coursera.org पर उपलब्ध है . इस कोर्स को पूरा करने के बाद गूगल करियर सर्टिफिकेट्स की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है. वैसे तो यह कोर्स बिल्कुल फ्री है लेकिन आप चाहें तो इसे खरीद भी सकते हैं. गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स में एडमिशन लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े बेसिक्स को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है (Google Free AI Course). एआई स्किल्स से करियर ग्रोथ में बहुत मदद मिलेगी.

Google AI Course Online: गूगल एआई कोर्स में क्या सीख सकते हैं?
गूगल एआई कोर्स बिगिनर यानी शुरुआती लेवल का है (Google AI Essentials Course). इसमें एडमिशन हासिल करने के लिए किसी तरह के अनुभव की कोई जरूरत नहीं है. जानिए गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स में आप क्या सीख सकते हैं-

1- गूगल फ्री कोर्स के जरिए जनरेटिव एआई टूल्स का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं (Generative AI Tools). इससे आइडिया और कंटेंट डेवलप करने में मदद मिलेगी, आप बेहतर निर्णय लेने के काबिल हो पाएंगे और रोजाना के कार्यों को पूरा करने की स्पीड बढ़ा सकते हैं.

2- गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स को पूरा करके स्पष्ट और खास प्रॉम्प्ट लिखने में मदद मिलेगी. इससे मनचाहा आउटपुट मिलेगा- आप इन प्रॉम्प्टिंग टेक्नीक का इस्तेमाल करके समरी लिख सकते हैं, टैग लाइन बना सकते हैं आदि.

3- गूगल सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करना सीख सकते हैं (Artificial Intelligence). इससे आप एआई के साथ होने वाली गड़बड़ियों को समझ पाएंगे और भविष्य में किसी तरह की परेशानी से अपना बचाव कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- IIT से पढ़ाई का मौका, फ्री में करें खास कोर्स, नहीं देना होगा 1 भी रुपया

Google Free Online Certificate Course: 5 मॉड्यूल में पूरा होगा गूगल एआई कोर्स?
गूगल एआई एसेंशियल्स कोर्स में कुल 5 मॉड्यूल हैं. गूगल फ्री सर्टिफिकेट कोर्स हासिल करने के लिए सभी मॉड्यूल पूरे करने जरूरी हैं. बीच में कोर्स अधूरा छोड़ने पर कोई सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा. इस सर्टिफिकेट को लिंक्डइन पर भी शेयर किया जा सकता है. कोर्स पूरा करने के बाद 12 असाइनमेंट के जरिए कैंडिडेट का असेसमेंट किया जाता है. यह कोर्स 10 भाषाओं में उपलब्ध है- English (Original), العربية, Deutsch, Українська, 日本語, Português (Brasil), Français, Polski, Español, Türkçe.

Tags: Google, Online education, Online Study

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 10:29 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article