दिल्ली के इस दमघोंटू प्रदूषण से हर कोई परेशान है। साफ हवा अब इस शहर में नहीं रह गई। लोगों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। अगर घर से बाहर निकल जाएं तो प्रदूषण इतना है कि गले में खरास और खिंचखिंच होने लगती है। जिन्हें सांस की बीमारी है, उन्हें तो जान हथेली पर रखकर बाहर निकलना पड़ रहा है। इस मुसीबत से उबरने के लिए एक ऑनलाइन फू़ड डिलीवरी ऐप ने अपने कस्टमर को खाने के साथ-साथ ऑक्सीजन भेजा। खाने के साथ-साथ फ्रेश एयर देख लड़की हैरान रह गई। अब लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का यह कहना है कि ऐसे ही चलता रहा तो इस दुनिया का अंत बहुत ही नजदीक है।
खाने के साथ डिलीवर हुआ ऑक्सीजन
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने खाने का पार्सल खोला और एक-एक कर खाना निकालने लगी। खाने के साथ-साथ एक पॉलीबैग भी ऑर्डर के साथ आया हुआ था। जिसमें ऑक्सीजन भरा हुआ था। उस पॉलीबैग पर O2 For You Cutu... लिखा हुआ है। पार्सल में ऑक्सीजन का बैग देख लड़की हैरान रह गई। इस वीडियो से यह साफ जाहिर होता है कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कितने बुरे हालात हैं। लोगों का मानना है कि एक दिन ऐसा वक्त भी आएगा, जब लोग खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ ताजी हवा भी खरीदेंगे।
'अब मजबूत फेफड़े वालों की रह गई है दिल्ली'
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @NAUGHTYWORLD नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने रिएक्ट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - अब दिल्ली दिल वालों की नहीं मजबूत फेफड़े वालों की रह गई है। दूसरे ने लिखा - पापा की परी है, हवा में उड़कर भी ऑक्सीजन ले सकती है। तीसरे ने लिखा - दुनिया का अंत बहुत ही नजदीक है।
ये भी पढ़ें:
इन बच्चों का कैलकुलेशन इतना फास्ट कि कंप्यूटर को दे डाला चैलेंज, वायरल Video देख हैरान रह गए लोग