जोधपुर:- राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह पुलिस काफी एक्शन मोड में नजर आई. दरअसल पुलिस ने शहर के अपराधियों और बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की. इस अभियान में 23 टीमों का गठन कर 129 ठिकानों पर दबिश दी गई. वहीं मादक पदार्थ तस्करी में फरार आरोपियों को भी पकड़ा गया.
20 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने लोकल 18 को बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अलसुबह शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य फरार और वांछित अपराधियों को पकड़ना था. इसमें हत्या, लूट, डकैती, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में फरार आरोपियों पर कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान 20 स्थाई वारंटी और मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी समेत कुल 27 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अवैध मादक पदार्थ में लिप्त एक आरोपी को पकड़ा गयाय इस तरह से कुल 27 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई.
129 ठिकानों पर एक साथ दबिश
इस ऑपरेशन के तहत संभावित 129 स्थानों पर दबिश दी गई. इनामी अपराधियों के साथ ही अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की गई. एडीसीपी भोपाल सिंह लखावत और रघुनाथ गर्ग की निगरानी में जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न थाना अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने यह सफलता हासिल की. इस बड़ी कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस का यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी साबित हो रहा है.
Tags: Jodhpur News, Jodhpur Police, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 14:35 IST