ठंड का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में स्वेटर, टोपी, मफलर जैकेट जैसे आइटम की डिमांड बढ़ जाती है. गिरिडीह के बाजार ऐसे कलेक्शन की भारी भीड़ से बाजार गुलजार हो रहे हैं. ऐसे में गिरिडीह में कुछ नए डिजाइन के टॉपी देखने को मिल रहे हैं. ये न सिर्फ बढ़िया क्वालिटी के हैं. इसे पहनने पर आप खूबसूरत और स्टाइलिश भी दिखेंगे. ऐसा ही कुछ कलेक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें लोगों का ध्यान कार्टून कैरेक्टर वाले कैप्स खींच रहे हैं.
गिरिडीह में इस बार कार्टून कैरेक्टर, हेडफोन, मंकी कैप, लटकन वाले जैसे कई तरह के कैप्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं बात इसकी कीमत की करें तो ये 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक के रेंज में उपलब्ध है. हालांकि सबसे ज्यादा डिमांड कार्टून वाले कैप्स की है. आपको बता दें कि इस दुकान में बच्चों के लिए 25 तरह के डिजाइन के कैप्स है और महिलाओं के लिए 20 तरह के टोपी है. इसके साथ ही यहां फैंसी टोपी 80 रुपए की है. इसके साथ कार्टन वाले टोपी की कीमत 100 रुपए में मौजूद है.
महिलाओं और बच्चों के लिए है टोपी मौजूद
दुकान के मालिक दीपक केसरी ने लोकल 18 से कहा कि उनके पास कई तरह टोपी मौजूद है. इसमें महिलाओं और बच्चों के लिए है. ये साइज जीरो से लेकर हर साइज के लिए मौजूद है. इसमें सबसे ज्यादा डिमांड कार्टून और लटकन वाले टोपी का है. इसके साथ ही उनके पास महिलाओं के लिए विंटर जूती है. जिसे पहनने से ठंड नहीं लगेगी. इसके साथ ही कहा कि वो क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते हैं. अगर रंग जाता है आइटम खराब निकलता है तो पैसा वापस कर देंगे. इसके साथ ही दावा किया कि अगर मार्केट में कोई इससे सस्ता देता है तो दुगना पैसा देंगे. उनकी दुकान नटराज के सामने अंबेडर चौक में है. वहीं उनकी दुकान सुबह 10 से रात 9 बजे तक खुली रहती है.
Tags: Giridih news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 17:19 IST