सतना: सतना के बांधवगढ़ कॉलोनी स्थित श्रीअय्यप्पा मंदिर में पिछले शनिवार को 41 दिवसीय मण्डला पूजा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ. इस वार्षिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए. भगवान श्रीअय्यप्पा जिन्हें कलयुग में शनि दोष निवारक और भक्त वत्सल के रूप में पूजा जाता है . यह पूजा 23 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही है.
श्रीअय्यप्पा मंदिर का निर्माण वर्ष 1999 में आरंभ हुआ. 2002 में इसकी प्राण-प्रतिष्ठा की गई. यह मंदिर केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है. अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष के.एस. ओमनाकुट्टन नायर ने लोकल 18 से कहा कि मंदिर में 41 दिनों की विशेष पूजा के दौरान भक्तगण भगवान श्री अय्यप्पा से शनि दोष निवारण की प्रार्थना करते हैं.
सभी समाज के लिए खुला है मंदिर
मंदिर के अद्भुत वातावरण और यहां की परंपराओं के कारण सभी जाति-धर्म के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. नायर ने बताया कि इस मंदिर में पूरे शहर के लोग शनि देव के दर्शन करने आते हैं. खास बात यह है कि मंदिर के पुजारी ने केरल से पूजा-पाठ की विधियों का प्रशिक्षण लिया है. जिससे यहां का माहौल केरल जैसा अनुभव देता है.
41 दिन तक चलेगा विशेष अनुष्ठान
यह वार्षिक पूजा अनुष्ठान 16 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भगवान श्रीअय्यप्पा की विशेष पूजा, आरती और अनुष्ठान किए जाएंगे. नायर ने यह भी बताया कि केरल के लोग जिस भी राज्य में रहते हैं, वहां अय्यप्पा मंदिर का निर्माण अवश्य करवाते हैं. यह सतना का मंदिर न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. भक्तों का मानना है कि यहां आकर शनि दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Satna news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 19:09 IST