पोस्ट मैट्रिक छात्रावास
राजनांदगांव. राजनांदगांव शहर के महेश नगर में संचालित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में समस्याओं का अंबार लगा है. यहां विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. इसका भवन जर्जर होने के कारण लगातार प्लास्टर गिरते रहता है. इसके साथ ही पानी की समस्या और अन्य समस्याएं बनी हुई हैं.
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
जिले के वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले आदिवासी छात्र-छात्राओं को सुविधा देने के लिए छात्रावास का निर्माण किया गया है. यहां रहकर बच्चे पढ़ाई करते हैं लेकिन विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है. छात्रावास का भवन जर्जर हो रहा है और कई जगह से प्लास्टर गिर रहा है. इसके कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नहाने और खाना बनाने में होती है पानी की समस्या
छात्र सुभाष कुमार सोरी ने बताया कि हमारे छात्रावास को बने लगभग 42 साल हो चुके हैं. इस वजह से हॉस्टल जर्जर हो चुका है. बरसात में पूरा पानी गिरता है, कभी भी प्लास्टर गिर जाता है. इसके कारण परेशानी हो रही है, दूसरी हमारे हॉस्टल में एक ही बोर है जो की 15 मिनट से ज्यादा नहीं चल पाता है. इसके कारण हमें नहाने और खाना बनाने में पानी की समस्या होती है. पीने का पानी भी खराब आता है, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं हो रही सुनवाई
वही इसको लेकर छात्र प्रफुल्ल मंडावी ने बताया कि हॉस्टल में लगातार समस्याएं बनी हुई है जिसको लेकर लगातार शिकायत करने पर भी समस्या का हल नहीं हो पाया है. केवल छोटी समस्याओं का समाधान किया गया है. पानी की समस्या के लिए कोई पहल नहीं की गई है, प्रस्तावित करने की बात कही गई है लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है. हमने एसी के पास और अन्य जगहों पर शिकायत की है लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है.
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की गई शिकायत
वही छात्रावास की समस्या को लेकर यहां रहने वाले छात्रों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस पूरे मामले को लेकर शिकायत की है, शिकायत के बाद आश्वासन दिया गया है कि जल्दी इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. मूलभूत समस्याओं से छात्र जूझ रहे हैं. भवन जर्जर होने और पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Tags: Chhattisgarh news, Education system, Local18, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 21:02 IST