/
/
/
IPL Auction 2025: केकेआर ने गलत अय्यर को चुन लिया... पूर्व कोच ने कर दिया खुलासा, पहले भी हो चुका ऐसा
नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 में वेंकटेश अय्यर पर लगी बोली से हर कोई हैरान रह गया. कोलकाता नाइटराइडर्स ने अय्यर पर 23.75 करोड़ की बोली लगाई. इसके साथ ही वेंकटेश अय्यर केकेआर के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इस ऑक्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने कहा कि लगता है केकेआर ने गलत अय्यर को चुन लिया है.
वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में ही थे. श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान केकेआर को चैंपियन बनाया था. इसके बावजूद कोलकाता की टीम ने श्रेयस को रीटेन नहीं किया. इसके बाद श्रेयस ऑक्शन में उतरे. पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई.
IPL Auction 2025 LIVE: वेंकटेश अय्यर को 23 और ईशान को 11.25 करोड़, आर्चर 12.50 करोड़ में बिके
माना जा रहा था कि केकेआर ने पैसों के चलते ही श्रेयस अय्यर को रीटेन नहीं किया था. लेकिन जब उसने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई तो क्रिकेट फैंस हैरान रह गए. क्रिकेट एक्सपर्ट भी ब्रेक के दौरान इस पर देर तक चर्चा करते रहे. इस दौरान संजय बांगड़ ने कहा कि लगता है गलत अय्यर पर बोली लगा दी है.
संजय बांगड़ ने कहा कि अगर केकेआर को इतने ही पैसे खर्च करने थे तब श्रेयस को ही रीटेन कर लेना सही फैसला होता. इस पर आकाश चोपड़ा ने भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कई बार नाम के चलते गफलत हो जाती है. एक बार टीम इंडिया में गलत जेपी यादव का सेलेक्शन हो गया था. आईपीएल में भी शशांक के नाम पर गफलत हो गई थी.
Tags: IPL Auction, Kolkata Knight Riders, Sanjay bangar, Venkatesh Iyer
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 21:04 IST