आदित्य आनंद/गोड्डा: गोड्डा के ललमटिया स्थित दर्जनों गांवों को गोड्डा पीरपैंती मार्ग से जोड़ने वाली रेलवे ओवर ब्रिज जर्जर हों जाने से लोग जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं. यह वर्षों से जर्जर को चुका है. आसपास के लोगों द्वारा लकड़ी की शाखाओ से जुगाड लगा कर काम चला रहे है. पुल के नीचे ललमटिया फरक्का अप और डाउन की दो रेलवे लाइन है. ऊपर लोग जान को जो की में डालकर जर्जर पुल से अब आगमन कर रहे हैं. लेकिन, इस ओर वर्षों से अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है.
स्थानीय निवासि मुकेश मोदी ने कहा है कि वर्षों से इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उनकी शिकायतें अनसुनी रह जाती हैं. पुल की मरम्मत या इसके पुनर्निर्माण के बिना लोगों की जान का खतरा बना रहेगा. यह आवश्यक है कि प्रशासन तत्काल इस मामले पर ध्यान दे. इस समस्या का समाधान करे. क्योंकि, पुल के ऊपर बने लोहित का चादर जंक लग कर सड़ चुका है. इसे गुजरने वाली वाहन कभी भी इसकी चपेट में आ सकता है. कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
रोजाना गुजरने में यहां डर लगता
वह इस रास्ते से रोजाना गुजरने वाले सरफराज ने बताया कि वह दूध बेचने के लिए रोजाना दो टाइम इस रास्ते से गुजरते हैं. दोनों टाइम लोहे के पुल से गुजरने में उन्हें काफी डर लगता है. क्योंकि, रास्ता सुनसान है और अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो गई तो आवाज देने पर भी कोई नहीं सुनेगा. विभाग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. तो इस रास्ते से रोजाना दर्जनों गांव के हजारों लोग आवागमन करते हैं.
Tags: Godda news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 17:09 IST