Darbhanga
अभिनव कुमार/ दरभंगा: जिले के नेहरू स्टेडियम में नवादा से आए शिल्पकारों ने हस्तनिर्मित सिल्क साड़ियों और मिथिला पेंटिंग्स से सजा स्टॉल लगाया है. यहां भागलपुरी सिल्क, बनारसी सिल्क और मिथिला पेंटिंग वाले दुपट्टे और सलवार सूट जैसी विविधताएं उपलब्ध हैं. इन उत्पादों की कीमत मात्र ₹1000 से शुरू होकर ₹4500 तक है, जो स्थानीय बाजार की तुलना में काफी किफायती है.
सीधे शिल्पकारों से खरीदने का मौका
शिल्पकारों का कहना है कि ये सभी उत्पाद हाथों से तैयार किए गए हैं, जिससे गुणवत्ता बाजार के अन्य उत्पादों से बेहतर है. नवादा के विशाल कुमार ने बताया कि, हम अपने गांव में पीढ़ियों से साड़ी निर्माण का काम कर रहे हैं. इसी वजह से ग्राहकों को सीधे हमसे खरीदारी करने पर बेहतर गुणवत्ता के साथ सस्ती कीमत भी मिलती है.
साड़ियों और अन्य वस्त्रों की रेंज
स्टॉल पर उपलब्ध वस्त्रों की कीमत और विशेषताएं:
– भागलपुरी सिल्क साड़ी: ₹1200 (लिनन और कॉटन का मिश्रण).
– प्योर सिल्क में मिथिला पेंटिंग साड़ी: ₹3500
– मटका साड़ी: ₹3000
– खादी सिल्क दुपट्टा: ₹350
– प्योर सिल्क मधुबनी पेंटिंग दुपट्टा: ₹650
– खादी के सूट पर मिथिला पेंटिंग: ₹1250
पारंपरिक कला का केंद्र
विशाल कुमार ने बताया कि नवादा जिले के कादीमगंज इलाके में 200 से अधिक परिवार आज भी पारंपरिक तरीके से साड़ियों और वस्त्रों का निर्माण करते हैं. यह कला उनके पूर्वजों से चली आ रही है और आज भी उनके गांव की पहचान है.
कला और संस्कृति की झलक
शिल्पकारों का यह स्टॉल न केवल व्यापार का माध्यम है, बल्कि यह मिथिला की पारंपरिक कला और संस्कृति को लोगों के सामने लाने का प्रयास भी है. ग्राहकों को यहां बेहतर गुणवत्ता और किफायती दामों में बेहतरीन उत्पाद मिल रहे हैं, जो बाजार में दुर्लभ हैं.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 19:25 IST