रांची. शादी में विदाई के वक्त अक्सर दुल्हन के हाथ में एक छोटा पर्स जरूर होता है, जिसमें वह कुछ जरूरी सामान रखती है, जैसे पैसे, मोबाइल, छोटे गहने, दवा आदि… लेकिन, अब सालों पुराना फैशन लौट आया है. आजकल पोटली काफी ट्रेंड में है, जो दिखने में काफी खूबसूरत और थोड़ी अलग होती है. खास बात ये कि पोटली का कलर दुल्हन के लहंगे से मैच करता है या यूं कहें कि पोटली के कलर को कस्टमाइज कराया जाता है.
झारखंड की राजधानी रांची के पंचवटी प्लाजा में आपको ऐसी डिजाइन वाली पोटली देखने को मिलेंगी. इसमें खास जरी का काम होता है और ग्लिटर लगे रहते हैं. ये पोटली देखने में काफी हैवी और रिच लुक देती है. इसकी रेंज भी काफी किफायती है, जो आपके बजट में आसानी से आ जाएगी. ऐसे में इस शादी आप थोड़ा यूनिक और अलग पोटली ट्राई कर सकती हैं.
सिल्क की पोटली
संचालक शारदा बताती हैं, दरअसल हम अपने हाथों से पोटली बनाते हैं और कई बार कुछ दुल्हन ऐसी आती हैं, जिनको अपने लहंगे से मैच की पोटली चाहिए होती है. ऐसे में हम एकदम वैसी ही पोटली बनाते हैं. उसमें दुल्हन का नाम या उनके पति का नाम या फिर फिर कुछ खास मैसेज भी लिखते हैं. आमतौर पर पोटली सिल्क की बनी होती है.
ठीकठाक मिलेगा स्पेस
आगे बताया, शादी के लिए खासतौर पर हमारे पास सुर्ख लाल सिल्क पोटली मौजूद है, क्योंकि अधिक डिमांड इसी की होती है. मैरून, लाल या फिर लाइट रेड कलर उपलब्ध रहता है. इसमें इतना अंदर में स्पेस होता है कि आप अपना मोबाइल या फिर कुछ छोटे गिफ्ट आइटम रख सकते हैं. दिखने में ये पोटली काफी ट्रेंडी है.
कितनी है कीमत.. ऐसे करें ऑर्डर
वहीं, कीमत की बात करें तो एक पोटली की कीमत ₹150 से शुरू होकर ₹300 तक है. यह आपके एकदम बजट में है. अगर आप इसे घर बैठे भी ऑर्डर करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप कर सकते हैं. आपको पोटली की कई सारी वैरायटी व्हाट्सएप में ही देखने को मिल जाएगी. आप घर बैठे ऑर्डर भी कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 21:47 IST