बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक में ऐसे कई सितारे हैं, जिनमें से किसी ने एक्टिंग जगत में पहचान बनाने के लिए इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी तो कोई पुलिस की नौकरी छोड़कर एक्टर बना। इनमें कई बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड तो बॉलीवुड भोजपुरी सिनेमा में भी ऐसे सितारों की कमी नहीं है। लेकिन, आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के दो ऐसे स्टार भाईयों से मिलाते हैं, जो एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं, लेकिन साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारी भी हैं।
ज्योति कलश और अमृत कलश
हम बात कर रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के अफसर कलश ब्रदर्स ज्योति कलश और अमृत कलश की। जो भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं और खास बात तो ये है कि ये जुड़वा भाई हैं। दोनों में से एक जहां IAS अफसर हैं तो दूसरे IPS अफसर हैं। ज्योति कलश और अमृत कलश आइडेंटिकल ट्विन्स हैं, यानी इन्हें देखकर कोई भी इनके बीच आसानी से फर्क नहीं बता सकता।
ज्योति कलश के चर्चे
ज्योति कलश इन दिनों नागालैंड के चीफ रेसिडेंट कमिश्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ज्योति कलश न केवल एक बेहतरीन प्रशासनिक अधिकारी हैं, बल्कि एक शानदार कलाकार भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। उन्होंने "पुलिसगिरी", "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर", "थलाइवी", "द स्टार्टर" और "अटैक्स ऑफ 26/11" जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी में भी काम किया है।
'सिंघम' नाम से मशहूर हैं अमृत कलश
वहीं अमृत कलश की बात करें तो वह IPS अधिकारी हैं। अमृत कलश ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं और अपनी शख्सियत से अपराधियों के बीच खौफ पैदा किया। उन्हें लोग 'सिंघम' के नाम से भी जानते हैं। अमृत ने एक्टिंग के साथ-साथ अपने गानों से भी तहलका मचाया है।