पिछले महीने फेस्टिव सीजन सेल में ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जमकर बिक्री की. कंपनी सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 50,000 रुपये में बेच रही थी. फेस्टिव सीजन में कंपनी ने Ola S1X की कीमत 49,999 रुपये रखी थी. हालांकि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 69,999 रुपये (एक्स शोरूम) है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एथर, टीवीएस और चेतक के मुकाबले काफी कम कीमत पर बेचा. यही नहीं, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 8 साल या 80,000 किलोमटर की वारंटी भी दे रही है.
कई लोगों ने ऑफर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ते में खरीदा, लेकिन आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट के खर्च के बारे में भी जान लेना चाहिए.
कंपनी इन मामलों में नहीं देती बैटरी कवरेज
वैसे तो ओला स्कूटर पर 8 साल या 80,000 किलोमटर की वारंटी देती है, लेकिन कई ऐसे कंडिशंस हैं जिनमें कंपनी स्कूटर पर कोई वारंटी नहीं देती. जैसे, बैटरी में फिजिकल डैमेज, आग लगना, पानी से खराब होना या अन्य कारण. लेकिन जब आप बैटरी को बदवाने का खर्च जानेंगे तो हो सकता है आपका बजट बिगड़ जाए. तो चलिए जानते हैं ओला स्कूटरों के सभी माॅडल्स के बैटरी की कीमत…
कितनी है बैटरी की कीमत
EVIndia की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला S1 प्रो की बैटरी की कीमत 87,000 से 90,000 रुपये के बीच है. वहीं, S1 एयर की बैटरी लगभग 70,000 रुपये में आती है. S1 X (4kWh) मॉडल के लिए बैटरी की कीमत 80,000 से 85,000 रुपये के बीच है, जबकि S1 X (3kWh) की बैटरी 70,000 रुपये और S1 X (2kWh) की बैटरी करीब 55,000 रुपये की है. S1 X+ वेरिएंट की बैटरी की कीमत भी लगभग 70,000 रुपये बताई गई है.
इससे पहले, एक सोशल मीडिया यूजर तरुण पाल ने ओला बैटरी की कीमतों की जानकारी साझा की थी. उन्होंने लकड़ी के बॉक्स में पैक की गई बैटरी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिन पर कीमतें स्पष्ट रूप से लिखी हुई थीं. उनकी जानकारी के मुताबिक, ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली 2.98 kWh बैटरी की कीमत 66,549 रुपये थी, जबकि S1 प्रो में लगी 3.97 kWh बैटरी का दाम 87,298 रुपये था.
इन कीमतों को देखकर यह साफ है कि बैटरी बदलवाने का खर्च काफी अधिक हो सकता है. ऐसे में ओला स्कूटर खरीदने से पहले इन आंकड़ों पर विचार करना बेहद जरूरी है.
Tags: Auto News, Electric Scooter
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 12:58 IST