लगातार 7 बार असफलता के बाद भी नहीं मानी अब तक हार
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया: पूर्णिया के रानीपतरा गांव की काजल कच्छप ने असफलता के बावजूद अपने सपनों का पीछा नहीं छोड़ा. सात बार नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अब 8वीं बार सफलता पाने के लिए पूरी लगन से तैयारी कर रही हैं. काजल का मानना है कि असफलता भी सीखने का एक हिस्सा है और इसके बाद ही सफलता का स्वाद मिलता है.
साधारण परिवार, लेकिन असाधारण सपने
काजल एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता संजीव कच्छप और मां सोनी देवी ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया. मात्र 8 साल की उम्र में हॉकी खेलने की शुरुआत करने वाली काजल ने अब तक उड़ीसा, झारखंड, असम, कोलकाता और रांची समेत कई राज्यों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. वह बिहार जूनियर हॉकी टीम की नियमित खिलाड़ी हैं और पूर्णिया के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में लंबे समय से प्रशिक्षण ले रही हैं.
असफलता का कारण और बड़ी मांग
काजल का मानना है कि उनकी असफलता का सबसे बड़ा कारण प्रैक्टिस के लिए सही सुविधाओं की कमी है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया में हॉकी खिलाड़ियों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला मैदान और टर्फ ग्राउंड नहीं है. ज्यादातर खिलाड़ियों को घास वाले मैदानों में अभ्यास करना पड़ता है, जो उनकी तैयारी को अधूरा छोड़ देता है.
उन्होंने सरकार और खेल विभाग से मांग की है कि हॉकी खिलाड़ियों के लिए टर्फ ग्राउंड की व्यवस्था की जाए. इससे उनकी प्रैक्टिस बेहतर होगी और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल कर सकेंगे.
कोच का समर्थन
काजल के कोच रानू ने बताया कि 2017 में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में पूर्णिया के एकलव्य केंद्र से 9 खिलाड़ियों ने बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने भी टर्फ ग्राउंड की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों की सफलता की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
प्रेरणा बनीं काजल
काजल ने कहा कि सात बार की असफलता ने उन्हें मजबूत बनाया है. उनका जुनून और समर्पण युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है. अब वह अपनी तैयारी को नई ऊंचाई पर ले जाने और 8वीं बार जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सरकार से अपील की गई है कि खिलाड़ियों के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराए जाएं ताकि काजल और अन्य खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 12:51 IST