नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल तक भारत ने 487 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार 161 रन की पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने भी शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना बड़ा लक्ष्य चेज करना मुश्किल हो सकता है. भारतीय बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया. अब गेंदबाजों की बारी है.
तीसरे दिन के खेल में भारत 172 रन से बल्लेबाजी करने उतरा. उस समय यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर थे. राहुल ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और रन पर ही आउट हो गए. तीसरे नंबर पर आए देवदत्त पड्डिकल भी सिर्फ रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत का बल्ला दूसरी पारी मे नहीं चला वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट कोहली ने 100 रन की पारी खेली और स्कोर को 400 के पार पहुंचाया.
जायसवाल की शतकीय पारी
22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करते हुए शानदार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 205 गेंद पर पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया. यशस्वी जायसवाल 161 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट मिचेल मार्श ने लिया. यशस्वी ने अपनी शानदार पारी के दम पर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए.
विराट ने लंबे समय के बाद जड़ा शतक
पिछले कुछ मैचों में लगातार खराब परफॉर्म कर रहे विराट कोहली का बल्ला इस मैच में बोल पड़ा. विराट ने चौके से अपना शतक पूरा किया. उनका शतक होने के बाद भारतीय खेमे ने अपनी पारी घोषित कर दी. विराट ने 143 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. अपनी पारी में विराट ने कुल 8 चौके और 2 छक्के मारे. ऑस्ट्रेलिया में यह उनका 8वां टेस्ट शतक था. वहीं, करियर का 81वां. उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए नीतिश रेड्डी ने भी कमाल किया. नीतिश ने आकर 27 गेंदों में 38 रन बनाए.
भारत ने दिया 534 रन का लक्ष्य
शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया है. अगर ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें एक बेहतरीन साझेदारी करनी होगी. कंगारुओं के लिए बुरी खबर यह है कि उन्होंने तीसरे दिन के खेल में 3 विकेट भी गंवा दिया है. नाथन मैक्सविनी बुमराह की गेंद पर आउट हुए. वहीं, पैट कमिंस को सिराज और लाबुशेन को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 522 रन चाहिए.
Tags: India vs Australia, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 15:23 IST