बाड़मेर. बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन ‘भौकाल’ के तहत कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 987 ग्राम एमडी और 189 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ है. उसका बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है. दोनों बाड़मेर में किराये का कमरा लेकर पढ़ाई करते हैं. पढ़ाई की आड़ में ड्रग्स के काले कारोबार में भी लिप्त थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. उनके संपर्क ड्रग्स के किन बड़े माफियाओं के साथ है इसका पता लगाया जा रहा है.
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जोधपुर महानिरीक्षक के निर्देशानुसार ऑपरेशन भौकाल के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर इलाके में यह कार्रवाई की गई है. यहां हेमराज सोनी के मकान में दबिश दी गई. इस मकान में मनोहर लाल और भारत सिंह किराये पर कमरा लेकर रहते हैं. पुलिस ने जब उनके कमरे में सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां भारी मात्रा ड्रग्स मिली. पुलिस को वहां 987 ग्राम एचडी समेत 189 ग्राम अफीम का दूध मिला है.
ड्रग्स की माप तौल करने वाला छोटा इलेक्ट्रिक कांटा भी मिला
एसपी मीणा ने बताया कि दोनों आरोपी पढ़ाई की आड़ में किराए के कमरे में रहकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे. ये यहां से छोटी-छोटी मात्रा में माल आगे सप्लाई करते थे. इसके साथ कमरे की तलाशी के दौरान मादक पदार्थों की माप तौल करने वाला छोटा इलेक्ट्रिक कांटा, भारी मात्रा में छोटी-छोटी प्लास्टिक की थैलियां और पाउच बरामद हुए हैं. ड्रग्स बेचकर कमाए गए रुपये भी वहां से बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों के पास 7100 रुपये बरामद किए गए हैं.
पांच अन्य आरोपियों को भी नामजद किया गया है
वहीं तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर की कुल 11 नंबर प्लेट भी मिली है. इनके अलावा दो वाहनों की आरसी बरामद की गई है. उनके कमरे में तीन मोबाइल मिले हैं. पुलिस अब इनसे जुड़े ड्रग्स सप्लायर्स की तलाश कर रही है. पुलिस ने इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को भी नामजद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
Tags: Crime News, Drug Smuggling
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 12:55 IST