नई दिल्ली. टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क और अमेजन के जेफ बेजोस की प्रतिद्वंद्विता में एक नया अध्याय जुड़ गया है. मस्क ने अमेज़न के संस्थापक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने दोस्तों को टेस्ला और स्पेसएक्स के शेयर बेचने की सलाह दी थी. अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए जेफ बेजोस ने है कि यह बात 100 फीसदी झूठ है. इससे पहले भी एलन मस्क और जेफ बेजोस में तकरार हो चुकी है.
जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन और मस्क की स्पेसएक्स के बीच अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा है. 2022 में बेजोस के प्रोजेक्ट कुपर ने स्पेसएक्स को अपने लॉन्च अनुबंधों से बाहर रखा, जिससे दोनों के बीच निजी दुश्मनी को लेकर अटकलें तेज हो गईं. मस्क ने बेजोस पर व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता को व्यावहारिकता से ऊपर रखने का आरोप लगाया.
एक ट्वीट से शुरू हुआ विवाद
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में दावा किया, “आज रात मार-ए-लागो में पता चला कि जेफ बेजोस सभी से कह रहे थे कि @realDonaldTrump निश्चित रूप से हारेंगे, इसलिए उन्हें अपने टेस्ला और स्पेसएक्स के सारे शेयर बेच देने चाहिए.” एलन मस्क के आरोप पर बेजोस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बिल्कुल गलत. 100% झूठ.” मस्क ने इसका जवाब देते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, “ठीक है, तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं.” मस्क ने अपने कमेंट में एक हंसने वाली इमोजी भी जोड़ी.
चुनाव में मस्क ने जमकर की थी ट्रंप की मदद
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की जमकर मदद की.वहीं, जेफ बेजोस ने संयमित रुख अपनाया. एलन मस्क ने ट्रंप को अरबों रुपये चुनावी चंदा तो दिया ही, साथ ही उनके लिए चुनाव प्रचार भी किया. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद टेस्ला के शेयरों में 40% की तेजी आई है. ट्रंप ने इस हफ्ते टेक्सास में एक स्पेसएक्स लॉन्च में भी हिस्सा लिया, जो उनकी साझेदारी को और मजबूत करता है. चुनाव के बाद मस्क ने स्वीकार किया था कि अगर ट्रंप हार जाते तो उनकी कंपनियां मुश्किल में पड़ जातीं और वे तबाह हो जाते.
जेफ बेजोस ने राष्ट्रपति चुनाव में सार्वजनिक तौर पर ट्रंप या उनकी विरोधी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन नहीं किया. उनका अखबार वॉशिंगटन पोस्ट भी चुनावी समर्थन से बचता रहा. बेजोस ने कहा था, “राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन देना पक्षपात की धारणा बनाता है. इन्हें खत्म करना सही कदम है.”
Tags: Business news, Elon Musk, Jeff Bezos
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 12:59 IST