160 की रफ्तार से आई तबाही, मचाया ऐसा हाहाकार... 600000 घरों में छाया अंधेरा

2 hours ago 1

अमेरिका में 160 किलोमीटर की रफ्तार वाले साइक्लोन ने भयंकर तबाही मचाई है. अमेरिका के पश्चिमी तट पर बम नामक चक्रवात से खूब तबाही ह हुई है. लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है. करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और दो की मौत हो गई है. चक्रवात बम की वजह से वाशिंगटन से लेकर कैलिफोर्निया तक आंधी-पानी का मंजर है. लोगों का घरों से निकला मुश्किल हो गया है. किसी तरह लोग जान बचाए हुए हैं. हवा की रफ्तार डरावनी है. बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं.

दरअसल, शक्तिशाली चक्रवात ‘बम’ और धीमी गति से बहने वाली वायुमंडलीय नदी ने इस वीकेंड पर संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट पर तबाही मचाई. लाखों घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तूफान मंगलवार को तेजी से ‘बम’ चक्रवात में बदल गया. इसने वाशिंगटन राज्य, ओरेगन और कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाएं, अधिक बारिश और बर्फबारी शुरू कर दी.

संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने ओरेगन तट पर 158 और वाशिंगटन राज्य के माउंट रेनियर में 124 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की सूचना दी. वाशिंगटन राज्य में तूफ़ान से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 6,00,000 घरों में बिजली गुल हो गई. शुक्रवार शाम तक, वाशिंगटन राज्य और ओरेगन में 2,60,000 से ज्यादा जबकि कैलिफोर्निया में 92,000 से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहे.

ओरेगन में, वायुमंडलीय नदी ने तेज वर्षा की है। कुछ क्षेत्रों में 20 से 30 सेंटीमीटर वर्षा हो सकती है। एनडब्ल्यू ने शुक्रवार शाम तक ओरेगन के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है. कैलिफोर्निया ने वायुमंडलीय नदी (पृथ्वी के वायुमंडल में नमी का एक संकीर्ण गलियारा) का प्रकोप महसूस किया, जहां गुरुवार तक कुछ क्षेत्रों में 15 से 30 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं, राज्य में मात्र 24 घंटों में लगभग 12 छोटे भूस्खलन की सूचना मिली. पूरे क्षेत्र में परिवहन बुरी तरह से बाधित हुआ. वाशिंगटन राज्य में सिएटल के उत्तर में एक ट्रेन गिरे हुए पेड़ से टकरा गई. हालांकि राहत की बात रही कि 48 यात्रियों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

तूफान ने ऊंचे इलाकों में भी भारी बर्फबारी की. वाशिंगटन राज्य के कैस्केड रेंज के अधिकांश हिस्से में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई. उत्तरी सिएरा नेवादा और ओरेगन कैस्केड में भी 30 से 61 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने की उम्मीद है. जलवायु वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह तूफान कैलिफोर्निया के तेजी से बढ़ते मौसम पैटर्न को सामने लाया है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है. वायुमंडलीय नदी के शनिवार सुबह तक बने रहने की उम्मीद है, सप्ताहांत में एक और तूफान प्रणाली विकसित होने की संभावना है.

Tags: Cyclone updates, US News, World news

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 10:33 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article