भगवान भोलेनाथ का यह भक्त है खास
जमुई. भगवान की भक्ति की कोई उम्र नहीं होती और अगर मन में सच्ची श्रद्धा हो तो रास्ते के किसी भी मुसीबत को पार कर लोग अपने आराध्य के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच जाते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी बुजुर्ग शिव भक्त की भी है, जो ढलती उम्र के पड़ाव में भी अपने आराध्य भगवान महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए एक ऐसा कठोर तप करने निकला है, जिसमें अच्छे-अच्छे के सामने रास्ता पहाड़ बन जाए.
तमाम परेशानियों से गुजरकर भी भगवान भोलेनाथ का बुजुर्ग शिव भक्त बगैर हिम्मत हारे अपने डगर पर चल निकला है. यह कहानी है मधुबनी जिले के रहने वाले शिवदयाल राउत की, जो पिछले एक साल से भी अधिक समय से दंडवत भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकले हैं.
13 महीने से दंड देकर कर रहे हैं यात्रा
मधुबनी जिला स्थित मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के तरैया गांव निवासी शिवदयाल राउत की उम्र भले ही 60 साल से भी अधिक है, लेकिन इस उम्र में भी भगवान भोलेनाथ के प्रति उनकी आस्था अपार है. शिवदयाल रावत ने 2023 में ही भगवान भोलेनाथ के दरबार देवघर जाने के लिए हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपनी दंडवत यात्रा प्रारंभ की और 13 महीने के करीब गुजर जाने के बाद भी वह लगातार अपनी यात्रा पर बने हुए हैं. शनिवार को शिवदयाल जमुई पहुंचे, जहां स्थानीय युवकों ने उनका सम्मान किया. शिवदयाल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह उठते हैं और स्नान और पूजा-पाठ के बाद दंडवत यात्रा शुरू करते हैं. उन्होंने बताया कि देवघर में जलाभिषेक करने के बाद बाबा बासुकीनाथ के दरबार में भी जाएंगे और भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करेंगे.
14 साल पहले लिया था अपनी यात्रा का प्रण
शिवदयाल राउत ने बताया कि वर्ष 2010 में हरिद्वार से गंगाजल लेकर पदयात्रा करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम के दरबार देवघर में पहुंचे थे. इस दौरान रास्ते में दो शिव भक्तों को दंडवत यात्रा करते हुए देवघर जाते देखा था. तभी उनके मन में यह प्रेरणा जगी थी कि एक दिन दंडवत करते हुए भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे. इस बात को 14 साल गुजर गए, लेकिन कभी मौका नहीं मिल सका. वर्ष 2023 में अपने इस प्रण को पूरा किया तथा सपना साकार करने की इच्छा लिए चचेरे भाई को साथ में लेकर हरिद्वार चले गए. जहां गंगाजल भरकर दंडवत देते हुए अपनी यात्रा पर निकल पड़े. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि वर्ष 2024 के आखिर में या अगले साल देवघर पहुंच जाएंगे तथा भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे. इस बुजुर्ग शिव भक्त की श्रद्धा काफी अपार है तथा भगवान भोलेनाथ का यह भक्त अपने आप में काफी खास है.
Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 10:44 IST