Vay Vandan Yojna: जल्दी से बनाएं आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख का मुफ़्त इलाज और ऑपरेशन की सुविधा, 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक नालंदा में लगेगा कैम्प
/
/
/
Vay Vandan Yojna: जल्दी से बनाएं आयुष्मान कार्ड, मिलेगा 5 लाख का मुफ़्त इलाज और ऑपरेशन की सुविधा, 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक नालंदा में लगेगा कैम्प
नालंदा. जिले में अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत, तीन लाख 66 हजार 143 बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड दिया जाएगा. कार्ड बन जाने के बाद इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन कराने की सुविधा मिलेगी.
80 प्रतिशत आबादी को योजना का लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक जिले के 22 लाख 61 हजार 167 लोग लाभान्वित हो रहे थे. अब इस योजना से कुल लाभान्वित लोगों की संख्या बढ़कर 26 लाख 27 हजार 310 हो जाएगी. इससे जिले की 80 प्रतिशत आबादी इस योजना से जुड़ जाएगी, जबकि पहले यह संख्या 68 प्रतिशत थी.
कैसे मिलेगा कार्ड?
बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी वसुधा केंद्र पर जाना होगा. इसके लिए उनके पास अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए. सुविधा केंद्र के रूप में जनवितरण प्रणाली को चयनित किया गया है. यदि किसी व्यक्ति का पहले से ही आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तो वह भी अपने कार्ड के स्टेटस की जांच करा सकता है.
निजी स्वास्थ्य बीमा धारकों को भी मिलेगा लाभ
जो बुजुर्ग अपना निजी स्वास्थ्य बीमा करा चुके हैं, वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. वे कार्ड बनाने के लिए नजदीकी वसुधा केंद्र या सूचीबद्ध अस्पताल पर जा सकते हैं. इसके लिए सुबह 07 बजे से शाम के 05 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं आशा कार्यकर्ता भी डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने में सहायता करेंगी.
आवेदन की प्रक्रिया
बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पीएमजेएवाई की वेबसाइट पर जाकर ‘क्या मैं पात्र हूं’ टैब पर क्लिक करना होगा. वहां अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी अप्रूव करना होगा. इसके बाद फिर राज्य और योजना का चयन करके अपनी पात्रता जांच सकते हैं.
अनिवार्य है 70 साल उम्र
इस योजना से जुड़ने के लिए किसी भी आय सीमा या संपत्ति का कोई ब्योरा नहीं मांगा जाएगा. बस उम्र सीमा 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. योजना की शुरुआत 20 नवंबर से हो चुकी है और यह आगामी 10 दिसंबर तक चलेगी.
Tags: Ayushman Bharat Cards, Health Department, Nalanda news, News18 bihar
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:48 IST