जानकारी देते यूको आरसेटी के निर्देशक सुजीत रजक
बेगूसराय: मुर्गीपालन व्यवसाय में बढ़ती रुचि के साथ ही बेगूसराय के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत संचालित यूको आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) ने एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. यह 10 दिवसीय कार्यक्रम 21 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें 30-35 युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
निशुल्क प्रशिक्षण और सुविधाएं
यूको आरसेटी के निदेशक सुजीत रजक ने बताया कि यह प्रशिक्षण 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क होगा. इसमें विभिन्न प्रजातियों की मुर्गियों के पालन, बीमारियों के प्रबंधन, रखरखाव और अन्य तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी. प्रशिक्षण के बाद फील्ड विजिट भी कराई जाएगी, ताकि युवा बेहतर ढंग से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकें.
इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को निशुल्क भोजन और आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशिक्षण के अंत में युवाओं को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
जरूरी दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक युवाओं को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– राशन कार्ड
– बीपीएल कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
– पासपोर्ट साइज की चार तस्वीरें
रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. बीपीएल धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
मुर्गीपालन: कम लागत, अधिक मुनाफा
स्थानीय व्यवसायी रमेश सिंह ने बताया कि मुर्गीपालन कम लागत और कम जगह में बेहतर आय का जरिया है. इस व्यवसाय में शुरुआती खर्च के बाद अच्छी आमदनी हो सकती है. आरसेटी का यह कार्यक्रम युवाओं को इस दिशा में प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
लोन की सुविधा भी उपलब्ध
प्रशिक्षण के बाद अगर युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आरसेटी उनकी सहायता के लिए लोन दिलाने में मदद करता है. यह पहल न केवल युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करेगी, बल्कि जिले में स्वरोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगी. बेगूसराय के लिए यह कदम मुर्गीपालन उद्योग में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
Tags: Begusarai news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 24:03 IST