AI बदल रहा है थिएटर की परिभाषा? नाटक लेखन की नई क्रांति! जानें कैसे लिख रहा रंगकर्मियों के लिए डायलाॅग...
रंगमंच
Gwalior News: ग्वालियर के मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय में नाटक एवं रंगमंच विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके स्क ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 19:52 IST
ग्वालियर. मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में नाटक एवं रंगमंच विभाग के द्वारा लगातार कई सारी उपलब्धियां प्राप्त करी गई है. इन उपलब्धियां में इस विभाग में थिएटर के कई अच्छे आर्टिस्ट यहां से दिए हैं. वर्तमान में थिएटर में विद्यार्थी अच्छा परफॉर्म कर सकें इसके लिए नाट्य एवं रंगमंच विभाग के द्वारा थिएटर के आर्टिस्ट के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विशेष प्रयोग किया जा रहा है.
नाटकों की स्क्रिप्ट लिखने में हो रहा है प्रयोग
ग्वालियर में राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय के द्वारा आर्टिस्ट के उपयोग हेतु नए स्किल सिखाए जा रहे हैं. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग के द्वारा किस प्रकार से आसानी से स्क्रिप्ट लिखी जा सके और इस स्क्रिप्ट का उपयोग किया जा सके इसके अलावा अच्छे डायलॉग लिखने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वास्तव में वर्तमान की जरूरत बन चुकी है. वर्तमान में लगभग सभी क्षेत्र के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें थिएटर की कहानी लिखना एवं थिएटर में डायलॉग लिखना भी शामिल है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी भी काम को इंसान की तुलना में तेजी से कर सकती है.
छात्र इस तरह से कर सकते हैं उपयोग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग छात्र इस समय नाटक एवं रंगमंच विभाग में कई प्रकार से कर रहे हैं. जिसमें छात्र अपनी प्रेजेंटेशन बनाने के लिए इसके अलावा किसी विशेष जानकारी को प्राप्त करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का प्रयोग करते हैं. इसके अलावा वर्तमान में छात्रों के द्वारा नाट्य एवं रंगमंच विभाग के कई प्रकार के कार्यों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाता है. यदि कोई छात्र पुराने जमाने के महाभारत काल, प्राचीन काल, वैदिक सभ्यता, विदेशी सभ्यता, इन सबके विषय में जब नाटक लिखने की कोशिश करता है .तो उसे उसे समय की वेशभूषा और उसे समय के वस्त्र परिधान आदि को इमेजिन करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का प्रयोग किया जा रहा है.
Edited by- Anand Pandey
Tags: Artificial Intelligence, Gwalior news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:52 IST