कश्मीरी उलेन मेला की तस्वीर
जहानाबाद. सर्दियों का मौसम आते ही गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है. कई जगह पर गर्म कपड़ों का बाजार सज चुका है, जिसमें तरह-तरह के ऊनी के एक से बढ़कर एक कपड़े उपलब्ध है. बिहार में भी ठंड का प्रकोप दिखना शुरू हो गया है. ऐसे में यहां भी कई जिलों में ऊनी कपड़ों की दुकानें सजने लगी है. जहानाबाद जिले में बात करें तो यहां पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर कश्मीरी उलेन मेला लगा है. यहां पर बहुत सस्ते दाम में गर्म कपड़े उपलब्ध है. यहां कश्मीरी शॉल, कार्डिगन स्वेटर, जैकेट, ब्लेजर, मिंक ब्लैंकेट और बच्चों के लिए भी आकर्षक रेंज उपलब्ध है.
जहानाबाद में लगा है कश्मीरी उलेन मेला
जिले में पीजी रोड पर उंटा मिडिल स्कूल के सामने खुली दुकान में सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. कश्मीरी उलेन मेला ने पहली बार जहानाबाद जिले में अपनी दुकान लगाया है. कई अन्य जगह पर भी इसके ब्रांच खुले हुए हैं. दुकान के कैशियर सिद्धांत ने लोकल 18 को बताया कि इस जिले में कश्मीरी उलेन मेला पहली बार लगा है. यहां अलग-अलग रेंज में हर तरह के गर्म कपड़े उपलब्ध है. यहां लुधियाना, पानीपत और कश्मीर से कपड़े आता है. इसके लिए स्पेशल तैयारी करनी पड़ती है. एक महीने से शहर में यह मेला चल रहा है जो कि फरवरी तक चलता रहेगा.
हर रेंज में ऊनी कपड़े है उपलब्ध
दुकान के कैशियर ने बताया कि यहां मेन्स जैकेट की शुरुआती रेंज 650 रुपए, किड्स जैकेट 300 शुरुआती रेंज और 100 रुपए में 3 बेबी ब्लैंकेट उपलब्ध है. इसके अलावा हुड्डीज, स्वेटर और स्वेट शर्ट भी मौजूद है. हुड्डीज की शुरुआती रेंज 500 रुपए, स्वेटर की कीमत भी उतनी से ही शुरू हो रही. स्वेटर में अलग-अलग साइज भी है. फूल स्वेटर और हॉफ स्वेटर दोनों यहां उपलब्ध है. इतना ही नहीं, यहां बेडशीट भी उपलब्ध है. सिंगल बेडशीट की कीमत 250 से शुरू होती है. डबल बेड वाली बेडशीट की कीमत 300 से 350 रुपए उपलब्ध है.
गर्म कपड़े पर 50 प्रतिशत तक की है छूट
उन्होंने बताया कि यहां पर लेडीज के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध हैं, जिसमें गर्म शॉल, स्वेटर, जैकेट और स्वेट शर्ट हैं. सभी कपड़ों की अलग अलग कीमत हैं. वहीं, किड्स के लिए भी यहां अलग सेक्शन हैं, जहां पर तमाम तरह के गर्म कपड़े मिलते हैं. खास बात यह है कि यहां पर सभी तरह के कपड़ों पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है. वहीं, 100 रुपए में 3 मफलर भी यहां उपलब्ध रहता है. अभी वह आउट ऑफ स्टॉक्स हो गए है. हालांकि, मंगाया जा रहा है. पूरे बिहार में इस दुकान की कई शाखाएं हैं. औरंगाबाद में 10 साल से यह मेला सर्दियों में लग रहा है.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 21:51 IST