Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 11, 2025, 22:38 IST
Bageshwar News: बागेश्वर में जन शिक्षण संस्थान की ओर से ट्रेनिंग कराई जा रही है. जन शिक्षण संस्थान की मास्टर ट्रेनर जया भाकुनी ने लोकल 18 से कहा कि बागेश्वर की महिलाओं में हुनर की कमी नहीं है, बस उनके हुनर को न...और पढ़ें
महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बागेश्वर. उत्तराखंड सरकार महिलाओं का हुनर निखारने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भी है. योजना के तहत बागेश्वर में इन दिनों महिलाओं को ड्रेस मेकिंग का 105 दिनों का सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनिंग रेडक्रॉस सोसायटी के भवन में हो रही है. ट्रेनिंग में महिलाओं के बीच सिलाई कांप्टीशन कराया गया, जिसमें सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कंपटीशन में अनेकों प्रकार के सुंदर कपड़े बनाए. पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
बागेश्वर में जन शिक्षण संस्थान की ओर से ट्रेनिंग कराई जा रही है. जन शिक्षण संस्थान की मास्टर ट्रेनर जया भाकुनी ने लोकल 18 को बताया कि बागेश्वर की महिलाओं में हुनर की कमी नहीं है, बस उनके हुनर को निखारने की जरूरत है. बागेश्वर में रेडक्रॉस सोसायटी के भवन में महिलाएं सिलाई की ट्रेनिंग ले रही हैं, इसलिए महिलाओं के हुनर को धार देने के लिए सिलाई कंपटीशन कराया गया. इसमें महिलाओं ने 30 मिनट में कुर्तियां तैयार कीं. हालांकि पूरा कांप्टीशन एक घंटे का था, जिसमें महिलाओं ने अन्य मुकाबले में भी प्रतिभाग किया. इस प्रतियोगिता में 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया था. कंपटीशन की मदद से महिलाओं को सिलाई में निपुणता हासिल करने में मदद मिलेगी. महिलाओं में भी कंपटीशन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.
सिम्पल ड्रेस को दिया नया लुक
ड्रेस मेकिंग कंपटीशन में महिलाओं ने पुरानी साड़ियों के सूट और दुपट्टे बनाए. महिलाओं ने सिम्पल ड्रेस को नया लुक दिया. इस दौरान महिलाओं ने सिम्पल सूट, पटियाला सूट, पैंट सूट, प्लाजो सूट, बच्चों की ड्रेस, डिजाइनर बैग, हैंड पर्स, ज्वेलरी पर्स, साइड पर्स आदि बनाए. महिलाओं के लिए इस दौरान तीन और अन्य कंपटीशन कराए गए. साड़ी पहनने का भी कंपटीशन भी रखा गया था, जिसमें कमला कोरंगा पहले, चम्पा रावत दूसरे और मनीषा देवी तीसरे स्थान पर रहीं. ड्रेस कंपटीशन में नीमा भौर्याल पहले, स्वाति कालाकोटी दूसरे और दीपा देवी तीसरे स्थान पर रहीं. बैग मेकिंग कंपटीशन में बबीता देवी पहले, भावना जोशी दूसरी और रेनू बलसूनी तीसरे स्थान पर रहीं. इन महिलाओं को पूर्व कनिष्ठ प्रमुख सुनीता टम्टा ने सम्मानित किया.
Location :
Bageshwar,Uttarakhand
First Published :
February 11, 2025, 22:38 IST
Bageshwar News: सिलाई ने निखारा महिलाओं का हुनर, 30 मिनट में तैयार की कुर्ती