भोपाल: राजधानी भोपाल में बिजली कंपनी पिछले कई महीनों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में मेंटेनेंस और सुधार कार्य के चलते बिजली कटौती कर रही है. इसी को लेकर आज मंगलवार को भोपाल के 25 बड़े इलाकों में बिजली कटौती का बड़ा असर दिखेगा.
भोपाल के इन इलाकों में आज 5 घंटे से लेकर 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. जिस बीच बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके बाद पूर्व की तरह सप्लाई सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी. Local 18 की इस रिपोर्ट में जानिए कहीं आज आपके इलाके में भी तो नही होने वाली है बिजली कटौती?
इन इलाकों की गुल रहेगी बिजली
भोपाल में आज होने वाली बिजली कटौती का असर सबसे पहले सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर के न्यू जेल रोड़, गांधी नगर, अर्जुन नगर, प्रताप वार्ड, कमल नगर, जैन कॉलोनी में दिखेगा. इसी के साथ सुबह 10 से 3 बजे तक भोपाल के लाल क्वार्टर, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग, कॉम्फर्ट हाइट्स, ग्रीन पार्क और आस-पास के कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
यहां भी बिजली कटौती का दिखेगा असर
भोपाल में आज मंगलवार को होने वाली बिजली कटौती का असर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मक्सी, बर्रई, कस्तूरी विहार, बगली ग्राम, पॉम विष्ठा कॉलोनी, रापड़िया, आकृति इको सिटी और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इसके अलावा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जानकी नगर, दादा एवेन्यू, एसएस टॉवर और कुछ आस-पास के इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
Tags: Bhopal News Updates, Local18, MP quality Bhopal
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:11 IST