'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले आज है। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन ट्रॉफी का हकदार बनेगा। अब टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 9 की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने टॉप तीन प्रतियोगियों के नाम का खुलासा किया है जो फिनाले के टॉप 3 में शामिल होंगे। किश्वर मर्चेंट के अनुसार, विवियन डीसेना और रजत दलाल इस लिस्ट से बाहर है। उन्होंने अपने नए ट्वीट में बताया है कि 'बिग बॉस 18' के टॉप 3 में कौन हो सकते हैं। करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने अपनी टॉप 6 में जगह बना ली है।
बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स
'बिग बॉस 18' के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स का खुलासा करते हुए किश्वर मर्चेंट ने बताया, अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा और चुम दरांग टॉप 3 में होंगे। इसका कारण बताते करते हुए, एक्ट्रेस ने लिखा, 'बिग बॉस की जर्नी देखते हुए, मुझे लगता है कि टॉप 3 में अविनाश, करण और चुम होंगे।' किश्वर सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो के मौजूदा सीजन को अच्छे से फॉलो कर रही हैं। कई बार उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया पर सपोर्ट और उनका विरोध भी किया है। उनके ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है कि वह करण और चुम का सपोर्ट कर रही हैं।
BB 18 फिनाले से पहले इनका कटा पत्ता
बिग बॉस सीजन 18 के टॉप 6 फाइनलिस्ट करण वीर मेहरा, चुम दरंग, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल हैं। जहां 'बिग बॉस 18' के पिछले एपिसोड में फाइनलिस्ट को उनके सफर के वीडियो दिखाए गए, जिसे देखकर वे भावुक हो गए तो वहीं ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले शिल्पा शिरोडकर को एलिमिनेट कर दिया गया था और उससे पहले, श्रुतिका अर्जुन को मिड-वीक एविक्शन में एलिमिनेट किया गया था। बता दें कि 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, रविवार को रात 9:30 बजे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर होने वाला है। चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर के अलावा कई एलिमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स ग्रैंड फिनाले की रात परफॉर्म करेंगे।