CG News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जारी की महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त

1 hour ago 1

रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त जारी की. योजना के तहत दीवाली से पहले राज्य की 69.68 लाख लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये प्रदान किए गए. कुल 651.37 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन भेजी गई. योजना के तहत अब तक राज्य की महिलाओं को कुल 5878.37 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, लोकसभा क्षेत्र रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक खुशवंत साहेब और रोहित साहू मौजूद रहे.

पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लेने आई थीं महिलाएं
महतारी वंदन योजना के राशि वितरण के इस कार्यक्रम में राज्य के कई जिलों रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बस्तर और सरगुजा से पारंपरिक वेशभूषा में लगभग 120 महिलाएं हिस्सा लेने आई थीं. राष्ट्रपति मुर्मु ने हितग्राही ममता कश्यप और सत्यवती ध्रुव से इस योजना के लाभ के बारे में चर्चा की. दोनों ने बताया कि महतारी वंदन योजना से मिली राशि से वो अपने बच्चों को लिए राशन खरीदने के साथ ही उनकी जरूरत का अन्य सामान खरीदती हैं. राष्ट्रपति मुर्मु ने उन्हें शासन की ओर से मिलने वाली मदद का लाभ उठाकर अपने बच्चों को खूब पढ़ाने-लिखाने और उन्हें अफसर बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब बच्चे पढ़ेंगे, तभी परिवार और समाज आगे बढ़ेगा.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का शुभारंभ एक मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. इसके अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

राष्ट्रपति से बातचीत करके खुश हो गई ममता
‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से बात करना मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है. मुझे देश की प्रथम महिला से बात करने का अवसर मिला, यह मेरा सौभाग्य है. यह कहना है बस्तर से पहुंची श्रीमती ममता कश्यप का. ममता बस्तर क्षेत्र की एक आदिवासी महिला है और महतारी वंदन योजना की हितग्राही है. उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना से मुझे आर्थिक सुरक्षा का अहसास होता है. हर महीने मुझे मोबाइल में नोटिफिकेशन का इंतजार रहता है. इस बार मिली राशि से मैं दीवाली में बच्चों के लिए कपड़े और मिठाई खरीदूंगी. ममता ने बताया कि मेरे परिवार मे कुल पांच लोग है. दो एकड़ खेती है. रोजी मजदूरी के साथ जीवन चल रहा है. ऐसे मे महतारी वंदन योजना से हर महीने एक हजार रुपये मिलना, बहुत ही सुखद और राहत देने वाला होता है. उन्होंने महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया.

Tags: CG News, Raipur news

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 21:00 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article