अभिषेक बच्चन संग अफेयर की अफवाहों के बीच निमरत कौर ने पिता को किया याद

2 hours ago 1

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस बीच, अभिषेक बच्चन के साथ निमरत कौर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय संग कोस्टार की शादी पर कहा था कि मैरिज आमतौर पर इतने लंबे वक्त तक टिकती नहीं हैं, जिस पर अभिषेक बच्चन ने उन्हें शुक्रिया अदा किया था. निमरत कौर ने अफेयर की अफवाहों के बीच अपने पिता और जिंदगी पर उनके असर के बारे में बात की. एक्ट्रेस अपने पिता मेजर भूपेंद्र सिंह के 72वें जन्मदिन पर कहा कि मेरे पिता ने किसी भी भेदभाव के बिना उन्‍हें एक बेटे की तरह पाला और ताकत, स्वतंत्रता के मूल्यों की सीख दी.

निमरत ने आगे कहा, ‘मेरे पिता की याद में एक स्मारक बनाना हमारा सपना था जो पूरे परिवार ने काफी समय से सोचा हुआ था और पिछले एक साल से मैं निजी तौर पर अधिकारियों और सेना की मदद से इस पर काम कर रही हूं. उनका जन्म यहीं हुआ था इसलिए एक परिवार के रूप में हमारे लिए यह बहुत मायने रखता है कि हमारा सपना आखिरकार सच हो रहा है.’ आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एयरलिफ्ट’ एक्ट्रेस ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, ‘मेरे पिता ने वास्तव में मुझे एक बेटे की तरह पाला है. उनके मन में कोई भेदभाव नहीं था, उन्हें सच में विश्वास था कि मैं जो भी ठान लूं, कर सकती हूं. मेरे पास मूल्य, दृढ़ता, मेहनत जैसे सभी गुण उनके कारण हैं.’ उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उन्हें निडर होना और अपनी क्षमताओं पर कभी संदेह न करना सिखाया है.

Nimrat Kaur, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai, Bollywood, Nimrat Kaur father, Nimrat Kaur affair, Nimrat Kaur beingness  story, Nimrat Kaur Personal Life, निमरत कौर, अभिषेक बच्चन,

निमरत के पिता और शौर्य चक्र विजेता मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का आज अनावरण हुआ. (फोटो साभार: IANS)

पिता की यादों को संजोकर रखना चाहती हैं निमरत कौर
एक्ट्रेस ने पिता को लेकर कहा, ‘वे वास्तव में मेरे जीवन के हीरो थे. हर बेटी के लिए उसका पिता उसका नायक होता है, लेकिन जब मैं मात्र 11 साल की थी, तब उन्हें बहुत ही हिंसक हालात में खो दिया था, इसलिए उनकी यादें ही सिर्फ मेरे पास बची है. मैं पक्का करना चाहती हू्ं कि उन्हें न केवल हमारे परिवार में, बल्कि समाज में भी जीवित रखूं, क्योंकि देश के लिए उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाना चाहिए.’

शौर्य चक्र विजेता की बेटी हैं निमरत कौर
शौर्य चक्र विजेता मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का आज उनके होमटाउन श्रीगंगानगर में अनावरण किया गया. समारोह में समुदाय के सदस्यों और व्यक्तियों का स्वागत किया गया. साथ ही, निमरत ने सभी से वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया. मेजर भूपेंद्र सिंह को 17 जनवरी 1994 को दुश्मन सेना ने अगवा कर लिया था और छह दिन बाद 23 जनवरी को शहीद हो गए थे. उन्हें असाधारण बहादुरी के सम्मान में 13 मार्च 1994 को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. निमरत कौर ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. वे ‘द लंचबॉक्स’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘दसवीं’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर हैं. उन्हें पिछली बार मिस्ट्री थ्रिलर ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में देखा गया था, जिसमें राधिका मदान, भाग्यश्री और सुबोध भावे भी हैं. अभिषेक और निमरत को लेकर अफवाहें छाई हुई हैं कि वे फिल्म ‘दसवीं’ की शूटिंग के वक्त करीब आए थे जो 2022 में रिलीज हुई थी. हालांकि, न तो निमरत और न ही अभिषेक ने अफवाहों पर कोई कमेंट किया है.

Tags: Abhishek bachchan

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 22:36 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article