नई दिल्ली. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये से 4 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी की घोषणा कंपनी ने की है. आईजीएल ने इस मूल्य वृद्धि से दिल्ली को दूर रखा है. वहीं, एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों में सीएनजी की कीमत में इजाफा किया है. कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से IGL के ऑपरेशन वाले लगभग 30 फीसदी क्षेत्रों पर असर पड़ने की उम्मीद है. कंपनी की कुल CNG खपत का 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली से आता है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, करनाल और कैथल में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी. राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में 1.5 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की है. मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, महोबा, बांदा और चित्रकूट में आईजीएल ने सीएनती का रेट 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ाया है.
खबर अपडेट हो रही है…
Tags: CNG price, Price Hike
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 09:25 IST