जंगल में ड्यूटी पर तैनात फॉरेस्ट गार्ड के सामने अचानक से आ धमका बाघ, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

2 hours ago 1

Forest Guard Encountered With Tiger: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड का सामना बाघ से हो गया, उसके बाद जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए. इंटरनेट पर वायरल ये कोई पहला वीडियो नहीं है, जिसमें इस तरह का रूह कंपा देने वाला नजारा देखने को मिला है, पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आते रहे हैं, जिसे देखकर किसी की भी डर के मारे चीखें निकल जाए. अक्सर देखा जाता है कि, फॉरेस्ट गार्ड्स अपनी जान हथेली पर रखकर ना सिर्फ जंगल की, बल्कि जंगली जानवरों की भी रक्षा करते हैं. ये काम यकीनन बिल्कुल आसान नहीं है और बात जब खूंखार शिकारियों से आमना-सामना करने की हो, तो यकीनन किसी की भी हालत खराब होना तय है.

दिल दहला देगा वीडियो

सोचिए क्या हो जब आपके सामने खूंखार जंगल का राजा एक दम से धमक पड़े, यकीनन किसी की भी सांसें अटक जाएंगी, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में हालत खराब होने के बाद भी गार्ड्स ने ऐसा दिमाग लगाया और बाघ से अपनी जान बचा ली. इन गार्ड्स का नाम अन्नुलाल और दाहाल बताया जा रहा है, जिन्हें पहले से ही उनके आसपास बाघ के होने का एहसास हो गया था. इस दौरान वो एक पेड़ पर चढ़ गए. इधर बाघ उन्हें दूर से देखा रहा था या यूं कहें कि कुछ दूरी पर ही उसे शिकार के होने का एहसास हो गया था. इस बीच बाघ की धीमी चाल अन्नुलाल और दाहाल की धड़कनें तेज कर रही थी. इस दौरान कुछ पल के लिए सब कुछ थम सा गया और अगले ही पल बाघ वहां से चला गया.

यहां देखें वीडियो

What a communicative of bravery and beingness of mind. Shri Annulal and Dahal - 2 wood guards encountered a tiger successful Satpura TR portion connected duty. One of them captured connected mobile. What it takes to prevention wildlife and wood connected field. pic.twitter.com/SuNAadit4y

— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 24, 2024

देखें कैसे दिमाग लगाकर बचाई जान

इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर परवीन कासवान ने अपने हैंडल @ParveenKaswan पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'बहादुरी और प्रजेंस ऑफ माइंड की क्या कहानी है. दो फॉरेस्ट गार्ड का सामना बाघ से सतपुड़ा टीआर में ड्यूटी के दौरान हो गया. इस घटना को एक शख्स ने मोबाइल पर कैप्चर किया. वाइल्ड लाइफ और जंगल को बचाने के लिए क्या करना पड़ता है.' आगे उन्होंने लिखा है, 'यह घटना पिछले महीने की है जब दोनों ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्हें बाघ के आने की आवाज सुनाई दी और दोनों पेड़ पर चढ़ गए. अन्नुलाल ने इस वीडियो को बनाया है. बाघ के चले जाने के बाद दोनों सुरक्षित घर तक पहुंच गए. इस वीडियो में आप देखेंगे कि फील्ड जॉब कितना खतरनाक होता है, लेकिन शांति खोए बिना उन्होंने दिमाग से काम लिया.' होश उड़ा देने वाले इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article