हाइलाइट्स
सनातन धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा जाता है.हनुमान जी की आराधना करने जीवन में आ रही अनेक तरह की समस्याएं समाप्त होने लगती है.
Astro Tips : सनातन धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा जाता है. सप्ताह के सात दिनों में मंगलवार का दिन पवन पुत्र की आराधना के लिए समर्पित किया गया है. हनुमान जी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता हैं, जिन्हें शक्ति, साहस और भक्ति के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है. हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है, साथ ही यह जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति में भी मदद करता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से हनुमान जी के मंत्र जाप से होने वाले फायदे के बारे में.
हनुमान जी के मंत्र जाप करने के लिए इस विधि का पालन करें.
1. स्वच्छ और शांत स्थान पर बैठें.
2. अपने हाथों में जल लेकर मंत्र जाप करने का संकल्प लें.
3. हनुमान जी के मंत्र का जाप करना शुरू करें.
4. मंत्र जाप करते समय अपने मन को एकाग्र रखें.
5. जाप के बाद अपने हाथों में लिए जल को जमीन पर छोड़ दें.
यह भी पढ़ें – Margshirsha Amavasya 2024: धन-धान्य की पूर्ति के लिए 4 चीजों का करें दान, हमेशा भरेगी तिजोरी!
हनुमान जी के मंत्र जाप करने से होने वाले फायदे
1. आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है.
2. जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है.
3. हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति को साहस और शक्ति प्राप्त होती है.
4. मंत्र जाप करने से व्यक्ति का मन और आत्मा शुद्ध होते हैं.
हनुमान जी के मंत्र जाप करने के लिए इन नियमों का पालन करें
1. मंत्र जाप करने से पहले स्नान करें.
2. स्वच्छ और शांत स्थान पर बैठें.
3. मंत्र जाप करते समय अपने मन को एकाग्र रखें.
4. जाप के दौरान किसी भी प्रकार की व्याकुलता से बचें.
5. मंत्र जाप करने के बाद, अपने हाथों में लिए जल को जमीन पर छोड़ दें.
हनुमान जी के मंत्र हैं
– ॐ श्री हनुमते नमः
– ॐ हनुमते नमः
– ॐ श्री रामदूताय नमः
यह भी पढ़ें – भारतीय शादी की ये 5 रस्में हैं खास, इनके बिना अधूरा है विवाह, जानें क्यों हैं महत्वपूर्ण और दूसरी शादियों से अलग
हनुमान जी के मंत्र जाप करना एक शक्तिशाली और पवित्र क्रिया है, जो व्यक्ति को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद करती है. इस मंत्र जाप के फायदे और नियमों का पालन करके, व्यक्ति अपने जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति कर सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Hanuman, Religion
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 07:41 IST