Best Heater For Home: सर्दी का कहर बढ़ने के साथ रूम हीटर की मांग बढ़ गई है. बाजार में रूम हीटर व ब्लोअर की ब्रिकी सबसे अधिक हो रही है. सर्दियों के मौसम में इजाफा होते ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की चांदी हो गई है. बाजारों में विभिन्न प्रकार के हीटर बिक रहे हैं, जिसमें सिंगल रॉड हीटर, डबल रॉड हिटर, ब्लोअर और खास फैन वाला रूम हीटर शामिल है. इसके साथ ही निर्धारित कम दाम की वजह से ग्राहकों को सबसे ज्यादा हीटर पसंद आ रहे हैं.
अमेठी से खरीदें सस्ते में हीटर
अमेठी में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर लगातार अलग-अलग कंपनियों के हीटर उपलब्ध हैं. इसमें अलग-अलग कंपनियों के हीटर की डिमांड है. हम जिस बाजार की बात कर रहे हैं वह गौरीगंज जिला मुख्यालय के कटरा लालगंज में स्थित है. यहां पर आपको कम दाम से लेकर ज्यादा दाम यानी आपके बजट के भी हीटर यहां पर उपलब्ध हो जाएंगे. बाजार में 300 से लेकर 3 हजार तक के हीटर और ब्लोअर उपलब्ध हैं. ग्राहकों को सबसे ज्यादा तीन रॉड वाले हीटर पसंद आ रहे हैं.
रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले रहें सावधान
खास बात यह है कि दुकानदार ग्राहकों को रूम हीटर खरीदने के बाद उन्हें सावधानियों के तरीके भी बता रहे हैं. ग्राहकों को बताया जा रहा है कि रूम हीटर चलाते समय उसके पास पेपर, लकड़ी या कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो. इसके साथ ही रजाई और कंबल के पास रूम हीटर को ना रखा जाए. सांस के रोगियों को कमरा बंद करके हीटर नहीं चलाना है.
इसे भी पढ़ें – ये गीजर है घर के लिए सबसे बेस्ट…कीमत मात्र 6 हजार रुपये, सालों तक चलेगा बढ़िया
सुविधा के अनुसार ले सकते हैं रूम हीटर
दुकानदार आर्यन अग्रहरि ने बताया कि यहां पर हीटर रूम, ब्लोअर, गीजर की बिक्री ठीक-ठाक हो रही है. ग्राहक आ रहे हैं और उन्हें उनके बजट के हिसाब से बेहतर कंपनी के हीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा सर्दियों से बचाव के लिए जो भी उपकरण यहां पर आए हैं.
Tags: Amethi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 09:58 IST