सागर. शादियों का सीजन शुरू होते ही लुटेरी दुल्हनें और उनको बेचने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं. सागर जिले में सीजन का पहला मामला नरयावली थाना में सामने आया है, जहां दलाल को एक लाख रुपए देकर जिस दुल्हन को घर लाए वह सुहागरात के दिन ही सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर भाग गई. युवक ने थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इशुरवारा गांव निवासी कमलेश अहिरवार ने थाने में की शिकायत में बताया कि गांव के ही बृजलाल अहिरवार के साथ एक लाख रुपए में शादी कराने की बात पक्की हुई थी. बृजलाल मुझे अपने साथ भोपाल लेकर गया, जहां पर उसने उड़ीसा के सोनपुर क्षेत्र की रहने वाली प्रमिला नाम की युवती से मुलाकात कराई. बात पक्की होने के बाद कमलेश ने प्रमिला से न्यायालय में शादी की और उसे अपने साथ गांव लेकर आया. कमलेश ने दलाल बृजलाल को एक लाख रुपए दिए तो वहीं लड़की को पायल, मंगलसूत्र सहित अन्य सोने-चांदी के जेवरात दिलाए.
सुहागरात से पहले भागी लुटेरी दुल्हन
कमलेश ने बताया कि 22 नवंबर को भोपाल कोर्ट में शादी करने के बाद वह अपने गांव इशुरवारा पहुंचा. उसकी शादी को लेकर परिवार के सभी लोग बहुत खुश थे. परिवार ने गांव के लोगों को पंगत कराने की भी तैयारी कर रखी थी. परिवार में रस्में-रिवाज हुए और दोनों अपने कमरे में सोने चले गए. कमलेश ने बताया कि उसकी आंख लग गई, जब सुबह आंख खुली तो पत्नी प्रमिला गायब थी. घर व आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. पूरे परिवार ने उसे ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली. पुलिस से की शिकायत में कमलेश ने बताया कि प्रमिला अपने साथ घर में रखी नकदी व सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई.
Tags: Latest hindi news, Local18, Looter bride, Mp news, Sagar news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:10 IST