Pahadi Topi: खरीदनी है कौसानी की पहाड़ी टोपी और गर्म कोट, चले आएं एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल पर, नोट करें लोकेशन
/
/
/
Pahadi Topi: खरीदनी है कौसानी की पहाड़ी टोपी और गर्म कोट, चले आएं एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल पर, नोट करें लोकेशन
काठगोदाम रेलवे स्टेशन में एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल लगाया गया है.
हल्द्वानी. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की हसीन वादियों की सैर पर आने वाले पर्यटक कई यादें समेटकर अपने साथ ले जाते हैं, तो कई लोग कुछ ऐसा खरीदते हैं, जो पहाड़ की याद दिला सके. इसी में से एक है पहाड़ी टोपी. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक खास मौकों पर पहाड़ी टोपी पहने नजर आने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर उत्तराखंड दौरे पर पहाड़ी टोपी पहने नजर आते हैं. हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर स्थित ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ के स्टॉल पर पर्यटकों को कौसानी की पहाड़ी टोपी और गर्म कोट आसानी से मिल जाएंगे.
स्टॉल संचालक पुष्पा नेगी ने लोकल 18 से कहा कि दिल्ली से मुंबई तक के पर्यटक टोपी व अन्य कपड़ों को खरीदकर ले जा रहे हैं. रोज 50-60 टोपियां और करीब 20 कोट बिक जाते हैं. स्थानीय लोग भी खरीदारी करते हैं लेकिन खरीदारी करने वालों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. वे पहाड़ी टोपी, कोट और शॉल को खूब पसंद करते हैं. गर्म शॉल और वेस्ट कोट की भी खूब डिमांड रहती है. पहाड़ी टोपी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जाती है और अन्य कपड़े कौसानी से तैयार होकर आते हैं.
100 रुपये में मिल रही पहाड़ी टोपी
उन्होंने कहा कि हमारे स्टॉल पर टोपी का दाम 100 रुपये है. हिमाचली टोपी की कीमत भी 100 रुपये रखी गई है. वहीं वेस्ट कोट 1250 रुपये, शॉल 300 से 2250 रुपये तक, वूलन शर्ट 1150 रुपये और गर्म कोट 1000 रुपये से शुरू हैं. पुष्पा ने आगे कहा कि साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना का शुभारंभ किया था. इसके तहत रेलवे स्टेशन पर स्टॉल खोले गए, जहां बारी-बारी से महिलाएं और पुरुष 45 दिनों तक दुकान लगाकर अपने उत्पाद बेच सकते हैं. इसी क्रम में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर दो स्टॉल संचालित किए जा रहे हैं. सर्दियां शुरू होते ही एक स्टॉल पर कौसानी के गर्म कपड़ों की ब्रिकी हो रही है. पहाड़ की टोपी और गर्म कोट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. नैनीताल रोड स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप आसानी से कपड़े खरीद सकते हैं.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:16 IST