जैसे ही मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर ने खरीदा, सोशल मीडिया गैंग हो गई शुरू

1 hour ago 1

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों की बोली नहीं लगी जिसके बिकने की पूरी उम्मीद थी. वहीं ऐसे खिलाड़ियों को भी खरीददार मिल गया जिसको लेकर संशय था. हम बात कर रहे हैं पिछले कुछ सीजन में घरेलू क्रिकेट में औसत प्रदर्शन करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की. मुंबई इंडियंस की टीम ने बेस प्राइस पर उनको अपनी के साथ जोड़ा. नीलामी के बाद से ही अर्जुन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.

पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर इसी टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे सचिन तेंदुलकर के बेटे को पहली बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.

Arjun Tendulkar sold to Mumbai successful God’s lad Annual pouch wealth yojna pic.twitter.com/52iCmvJuBX

— Div (@div_yumm) November 25, 2024


अनसोल्ड रहने के बाद दूसरी बार फिर से उनका नाम लिया गया और इस बार भी किसी टीम ने रूचि नहीं दिखाई. मुंबई की टीम ने अर्जुन को ब्रेस प्राइस पर ही खरीदा.

Arjun Tendulkar spitting facts  pic.twitter.com/CW2SpPbeMi

— UmdarTamker (@UmdarTamker) November 26, 2024


अर्जुन को मुंबई इंडियंस की तरफ से खरीदे जाने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स ने लिखा है कि उनको इस बात का ही अंदेशा था.

MI buying Arjun Tendulkar each twelvemonth is fundamentally Laadla Beta Yojna by Ambanis. #IPLauctions2025

— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) November 25, 2024


2021 के बाद से अर्जुन मुंबई की टीम में ही रहे हैं. सचिन तेंदुलकर टीम के मेंटोर हैं और लोगों का कहना है इसी वजह से उनको हर बार आईपीएल में ले लिया जाता है.

Prithvi Shaw is decidedly amended subordinate than Arjun Tendulkar, but inactive 1 is unsold & different got sold

It’s not lone Nepotism, but it’s Normalising corruption besides #IPLAuction2025 #IPLAuction

pic.twitter.com/nQIeyF1mzD

— Veena Jain (@DrJain21) November 26, 2024

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए बेस प्राइस पर खरीदा. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कई यूजर्स ने इसे “नेपोटिस्म” बताया है.

Tags: Arjun tendulkar, IPL Auction

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 16:59 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article