मनाली के बड़ाग्रां में स्थित देवलोक, हिमाचल का पहले कल्चर थीम पार्क है
Devlok Manali Theme Park: मनाली के बड़ाग्रां में हिमाचल का पहला कल्चरल थीम पार्क बनाया गया है. यहां आने वाले पर्यटक अब एक ही छत के नीचे हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को देख सकेंगे. 22 एकड़ में फैले इस कल्चरल थीम पार्क में पर्यटकों के लिए एक ही जगह पर कई सारी सुविधाएं जुटाई गई है. ताकि यहां आने वाले पर्यटक यहां अच्छा समय बीता सके.
देवलोक में पर्यटकों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से हिमाचल की संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिलता है. यहां पर्यटकों के लिए 2 शो रखे गए है. जिसमें स्पिरिट ऑफ हिमाचल शो के जरिए 360° में पर्यटक हिमाचल की संस्कृति को देख सकते है. यहां हिमाचल के विभिन्न इलाकों की संस्कृति और त्यौहारों से रुबरु होते हुए पर्यटक उन्हें महसूस कर सकते है. वहीं, टेक्नोलॉजी के माध्यम से फ्लाई ओवर हिमाचल शो का भी एक्सपीरियंस पर्यटकों को दिया जाता है. जहां आप थिएटर सीट पर बैठे हिमाचल के खूबसूरत स्थानों के ऊपर से हेलीकॉप्टर राइड का अनुभव ले सकते है.
हिमाचली व्यंजनों का चख सकते है स्वाद
यहां आने वाले पर्यटक हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों का भी स्वाद चख सकते है. यहां हिमाचली धाम की थाली परोसी जाती है ताकि यहां आने वाले पर्यटक हिमाचल की वादियों के बीच हिमाचल के स्वाद को भी समझ सके. 22 एकड़ भूमि पर बने इस कल्चरल थीम पार्क में पर्यटकों को हिमाचली हाट बाजार भी देखने को मिलता है, जहां हिमाचली पारंपरिक हथकरघा उद्योगों से बने सामान रखे गए है. यहां आने वाले पर्यटक हिमाचल उत्पादों को देखने और खरीददारी भी इस हाट बाजार से कर सकते है और यहां आपको हिमाचली सिड्डू का भी स्वाद चखने को मिल जाएगा.
देख सकते है कुल्लू की संस्कृति
यहां बने ओपन एयर थिएटर में आप पारंपरिक परिधानों में कुल्लू की नाटी करते हुए कलाकारों को भी देख सकते है. जहां अपने पारंपरिक वेशभूषा और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोकल आर्टिस्ट परफॉर्म करते है. यहां देवलोक में आकर मनाली आने वाले पर्यटक एक अलग ही शांत माहौल में हिमाचली संस्कृति को समझ सकते है.वहीं, देवलोक में होने वाले इन शो की टिकट बुकिंग हो या फिर यहां रहने के लिए लग्जरी होटल रूम या फिर युवा ट्रैवलर्स के कोई शेयरिंग पर बने ज़ोस्टल रूम्स. सभी तरह के पर्यटकों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है. जिसकी बुकिंग भी पर्यटक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मध्य में के सकते है.
Tags: Best tourer spot, Kullu Manali News, Kullu News, Local18, Manali news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 18:39 IST